Saturday, February 9, 2019

पी एम मोदी ने कहा जम्मो दई-ददा भाई बहिनी मन ल जौहार, जय बूढ़ा देव, जय सतनाम


पी एम मोदी ने कहा जम्मो दई-ददा भाई बहिनी मन ल जौहार, जय
बूढ़ा देव, जय सतनाम

रायगढ़ में गठबंधन को बताया महामिलावट

रायगढ़ से देवमणी भारद्वाज कि रिपोर्ट
रायगढ़। गोंडवान समय। शुक्रवार के दिन नरेंद्र मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रायगढ़ पहुंचे उनके साथ छग के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी रायगढ़ पहुंचे । नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत छत्तीसगढ़ी में करते हुए कहा कि जम्मो दई-ददा भाई बहिनी मन ल जोहार, जय बूढ़ा देव, जय सतनाम रायगढ़ में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अपनी योजनाओं का बखान किया, तो वहीं उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला भी किया। विपक्ष के गठबंधन को उन्होंने महामिलावट की संज्ञा दी। तो वहीं किसानों की कर्ज माफी को भी धोखा करार दिया। केंद्र सरकार की  किसान सम्मान योजना में 6 हजार रुपए हर साल किसानों के बैंक खाते में जमा होंगे। इससे छत्तीसगढ़ के 90 फीसदी किसानों को फायदा होगा। ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ में अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने ये भी कहा कि अब देश के किसान 1.60 लाख का कर्ज बिना किसी बैंक गारंटी के पा सकेंगे। किसान क्रेडिट कार्डधारी किसानों से बैंक किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं ले सकेंगे। इसके लिए बैंक एसोसिएशन को प्रधानमंत्री ने धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ओर जहां अपनी सरकार की योजनाओं का बखान किया। तो वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि जब चुनाव  आता है तो कुछ लोगा कर्जमाफी का खेल - खेल रहे हैं। उनका ये खेल ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। कर्जमाफी के नाम पर  विरोधियों ने किसानों के साथ धोखा दिया है।

कर्ज माफी से बिचौलियों को  फायदा तो गठबंधन पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर  हमला बोलते हुए कहा कि इनका कर्ज माफी  महज दिखावा है। इससे सिर्फ बिचौलियों को फायदा होगा। ये वही लोग हैं जो कभी भी गरीबों के बारे में कुछ भी नहीं सोचते। इनकी सोच महज कुछ चुने हुए लोगों के लिए होती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरा विपक्ष के गठबंधन को महामिलावट की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि अगर आपको पता चले कि आपकी खाने की चीज में मिलावट है। तो क्या आप उसको हाथ लगाएंगे क्या?  बच्चा भी मिलावट को हाथ नहीं लगाता। वैसे ही ये महामिलावट देश को बीमार बना देगी।  ऐसे में महामिलावट से दूर रहना होगा।अंत मे छत्तीसगड़गिहा सबले बड़िहा कहकर अपना भाषण समाप्त किया।

No comments:

Post a Comment

Translate