Saturday, February 9, 2019

मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले विधायक अलावा

मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले विधायक अलावा

भोपाल। गोंडवाना समय। 
क्षेत्र के विकास और गंभीर आदिवासी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ से मनावर विधायक डॉ हीरा अलावा ने भोपाल में मुलाकात किया और जयस की ओर उन्होंने अपनी मांग पूरा के लिये याद भी दिलाया । सरकार में भागीदारी का वादा साथ निभाने के साथ ही पांचवी अनुसूचि में टीएसी का मुखिया आदिवासी को ही बनाया जाए । इसके साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर राय भी मांगा। इस दौरान विधायक डॉ हीरा अलावा के साथ में जयस के सदस्य सचिन भावेल, हितेश कन्नौज और प्रेम पटेल भी मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Translate