Monday, February 25, 2019

आरईएस में अटैच भाजपा नेता के वाहन में नाबालिग छात्राओं का अपहरण

आरईएस में अटैच भाजपा नेता के वाहन में नाबालिग छात्राओं का अपहरण

डूण्डासिवनी पुलिस ने वाहन किया जप्त बनाया प्रकरण

सिवनी। गोंडवाना समय। बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पर सवाल दागने वाली भाजपा अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं की करतूतों के कारण खुद ही कांग्रेस से घिरते हुये नजर आ रही है । डूण्डासिवनी थाना अंतर्गत नाबालिग छात्राओं को अपहरण किया जाने का मामला सामने आया है । जिस वाहन में नाबालिग छात्राओं को अपहरण करने का प्रयास किया गया है वह मध्य प्रदेश के बड़बोले पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के करीबी भाजपा नेता का बोलेरो वाहन बताया जा रहा है । उक्त मामला 23 फरवरी का है जो बोलेरो वाहन में सवार दो युवकों के द्वारा स्कूल जा रही 04 नाबालिग छात्राओं का अपहरण कर लिया और उन्हें बोलेरो वाहन में बैठालकर एकांत में ले गए जहां उनके साथ छेड़छाड़ की घटना को भी अंजाम दिया गया । छेड़छाड़ की घटना को जानकारी देते हुये छात्राओं ने डूंडा सिवनी पुलिस को दिया इसके बाद डूण्डासिवनी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया है । अपहरण कर छेड़छाड़ करने के मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत 04 छात्राएं स्कूल जा रही थी और जब वह  डूंडा सिवनी पुलिस थाने से कुछ ही दूरी में स्थित दिलबाग नगर कालोनी  के पास पहुंची तभी पीछे से बोलेरो क्रमांक एमपी 22 टी  0854 वाहन आकर रूका । जिसमें मौजूद युवकों ने  छात्राओं को वाहन में बैठा लिया जिन्होंने चारों नाबालिक छात्राओं को बैठाकर एकांत में लेकर जाने के बाद उनके साथ छेड़छाड़ किया । अपहरण  करने वालों ने स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया ओर उन्होंने इसकी जानकारी किसी को बताये जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए छात्राओ को  छोड़ दिया गया । इसकी जानकारी छात्राओं ने अपने परिवारजनों को दिया तब परिजन छात्राओं को लेकर डूंडा सिवनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई । घटना को गंभीरता से लेते हुए डूंडा सिवनी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होते ही घटना में उपयोग किए गए वाहन को तो जप्त कर लिया है ।

वाहन में और कितने थे युवक ?

बताया जाता है कि जिस वाहन में छात्राओं का अपहरण  किया गया था वह पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के अत्यंत ही विश्वास पात्र भाजपा नेता राधेश्याम देशमुख का है । सूत्रों की मानें तो राधेश्याम देशमुख का उक्त  वाहन आरईइस  विभाग में किराए से लगा हुआ है । जिसे घटना वाले दिन गणेश वंशकार पिता डबल  वंशकार निवासी कुंडला थाना केवलारी जो कि वर्तमान में महावीर व्यामशाला बरघाट रोड के पास रहता है वह चलाता है घटना के दिन भी वही वाहन चला रहा था और उसके साथ जितेंद्र वंशकार नामक युवक बैठा था दोनों ने दिलबाग नगर के पास से उक्त चारों नाबालिक छात्राओं को अपने वाहन में बैठाया था और एकांत में ले जा लिया था। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 363, 354 ,354 (क) 354  ख  294, 323 ,506, 7, 8 पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। गया हालांकि एफआईआर में जो लिखा है उसके मुताबिक वाहन में और भी युवक थे जिनका नाम पुलिस छिपा की कोशिश कर रही है । घटना के संबंध में जब गोंडवाना समय द्वारा डूण्डासिवनी थाना में फोन लगाया गया तो तीन चार बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया गया ।

No comments:

Post a Comment

Translate