मात्र एक सीट मण्डला लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेगी गोंगपा
मण्डला। गोंडवाना समय।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला पदाधिकारियों की बैठक मण्डला मुख्यालय में संपन्न हुई जिसमें गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा हीरा सिंह मरकाम जी भी शामिल हुये । जहां पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की मीटिंग में यह चर्चा हुई है कि लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में मण्डला संसदीय क्षेत्र से ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव लड़ेगी यह तय किया जाने की चर्चा है । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक् में यह तय किया गया है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश में एक मात्र सीट से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी और पूरे प्रदेश भर के एवं अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित जिला-ब्लॉक के पदाधिकारी मंडला में लोकसभा चुनाव में कार्य करेंगे । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की आयोजित हुई मण्डला की बैठक में पहुंचे पदाधिकारियों ने मण्डला लोकसभा क्षेत्र से ही लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये तैयारी मतदान केंद्र स्तर पर करने के लिये जिम्मेदारी देने पर निर्णय लिया गया है । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रांतीय पदाधिकारी, जिला स्तर के पदाधिकारी भी पहुंचे थे ।
No comments:
Post a Comment