Saturday, February 9, 2019

नारायण प्रसाद गुप्ता की स्मृति में किया रक्तदान महादान

नारायण प्रसाद गुप्ता की स्मृति में किया रक्तदान महादान 

वैश्य महासम्मेलन की युवा ने किया आयोजन

सिवनी। गोंडवानाा समय। 
शुक्रवार को वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई सिवनी के तत्वाधान में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 8 फरवरी 2019 को स्व. श्री नारायण प्रसाद जी गुप्ता (नाना जी) की स्मृति में जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लगाया गया । इसमें रक्तदान महादान करने वाले युवाओं ने रक्त दान किया जिनमें सुदीप जैन, धर्मेन्द्र साहू, प्रवेश बाबू भालोटिया, कपिल सराठे, संजय नामदेव, ऋषब ठाकुर, रवि अग्रवाल, सागर मरकाम, अभिषेक डहेरिया, पंकज जैन, दर्शन डहेरिया एवं महिला इकाई से भी  श्रीमती रेणु संदीप अग्रवाल ने अपना रक्तदान किया । जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान महादान शिविर में रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिये श्री सुदर्शन बाझल, श्री नरेश दिवाकर, श्री संजय मालू, श्री मनीष अग्रवाल, श्री प्रकाश सराफ, श्री सुनील मालू एवं छिंदवाड़ा से पधारे संभागीय अध्यक्ष श्री सुदीप जैन, धंर्मेंद्र साहू, रवि अग्रवाल,  सिवनी युवा इकाई के प्रभारी नवनीत अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रवेश बाबू भालोटिया, महामंत्री आशीष सोनी, ओम उपाध्याय, ऋषभ ठाकुर, अभिषेक डहेरिया, प्रणम चौरसिया, संजय नामदेव, कपिल सराठे, सागर मरकाम, वीरेंद्र कुसरे, पंकज जैन एवं महिला इकाई से जिला प्रभारी श्रीमती इंद्रा सराफ, श्रीमति मंजू सोनी एवं समस्त युवा साथी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Translate