घंसौर थाना में रात्रि डेढ़ बजे दर्ज हुआ छेड़छाड़ का प्रकरण
कहानी ग्राम मुख्यालय में जनजाति वर्ग की छात्रा के साथ हुई घटना
सिवनी/घंसौर। गोंडवाना समय।भले ही महिलाओं के मामले में संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करने का निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री हो या फिर पीएचक्यू से मिलता रहे लेकिन पुलिस थाना में रिपोर्ट थानेदारों के समय अनुसार ही दर्ज होती है । हम बात कर रहे है घंसौर पुलिस थाना की जहां पर छेड़छाड़ के मामले में प्रकरण दर्ज करने में पुलिस ने रात के डेढ़ बजा दिया । घंसौर थाना अंतर्गत शनिवार 9 फरवरी को लगभग 4.30 बजे कहानी के दिनेश मिश्रा पिता श्री केशवराम मिश्रा के द्वारा बुरी नियत से जनजाति वर्ग की कक्षा 11 वीं मेें पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला है । कहानी स्कूल में पढ़Þने के लिये अपने गांव से आने वाली जनजाति वर्ग की छात्रा जब स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर वापस जाने के लिये कहानी में स्थित श्यामलाल की किराना दुकान में बैठकर बस का इंतजार कर रही थी । वहीं मोका देखकर पीछे से आरोपी दिनेश मिश्रा आया और बुरी नियत से जनजाति वर्ग की छात्रा का गला पकड़कर अपनी तरफ बुरी नियत से खींच लिया तो छात्रा ने अपने आप को बचाने के लिये चिल्लाई तो वहीं गांव का ही लड़का जो छात्रा के साथ स्कूल में ही पढ़ता है उसने जनजाति वर्ग की अपने ही गांव की छात्रा की आवाज सुनकर बचाने के लिये गया तो उसे आरोपी दिनेश मिश्रा ने बुरी तरह से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दिया । जनजाति वर्ग की स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ बुरी नियत से छेड़खानी करने के बाद बचाने आये लड़के को भी जब आरोपी दिनेश मिश्रा के द्वारा मारा पीटा जा रहा था तब छात्रा के ही गांव के एक व्यक्ति ने आरोपी दिनेश मिश्रा से बीच बचाव कर उसे बचाया । छेड़छाड़ की घटना होने के बाद जनजाति वर्ग की छात्रा अपने गांव आॅटो में बैठकर चली गई और उसने घर पहुंचकर अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दिया । अपनी बेटी के साथ कहानी गांव के मुख्यालय में हुये घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद दु:खित होकर जनजाति वर्ग की छात्रा के पिता व परिवारजन अपनी बेटी को लेकर घंसौर थाना में रात्रि 8 बजे के पहले ही पहुंच गये थे लेकिन घंसौर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने में रात के डेढ़ बजा दिये ।
No comments:
Post a Comment