Type Here to Get Search Results !

साहब सेल्समेन और प्रबंधक ने निकाला फर्जी ऋण

साहब सेल्समेन और प्रबंधक ने निकाला फर्जी ऋण

सिवनी। गोंडवाना समय। 
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई में आज 5 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय एवं  संयुक्त कलेक्टर श्री कामेश्वर चौबे की अध्यक्षता तथा संबंधित जिला अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। जन सुनवाई में आवेदक शैलेष कुमार गोल्हानी बरोदामाल तहसील घंसौर द्वारा फसल ऋण माफी योजना कर्ज माफी न करने के संबंध में, सैय्यद जाबिद अली पिता सैय्यद हामिद अली निवासी गांधी वार्ड सिवनी द्वारा गंभीर बीमारी को देखते हुए गरीबी रेखा सर्वे सूची में नाम जोड़ने बाबत, सुदामा पिता प्रेमलाल जाति महार निवासी ग्राम गंगेरूआ थाना बरघाट द्वारा-गरीबी रेखा के राशन कार्ड में गल्ला पर्ची तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन दिलाये जाने बाबत, राजकुमार पिता स्व. सरवनलाल भारद्वाज निवासी वार्ड क्रमांक 15 पटेल टोला बरघाट द्वारा भू-खंड की रजिस्ट्री न करने की शिकायत बाबत, विजेन्द्र गढ़ेवाल स्व राजू गढ़ेवाल शिवशक्ति मंदिर सिवनी द्वारा भृत्य के पद पर नियुक्ति देने बाबत, रजनीश सोनटके वार्ड क्रमांक 02 मूंडापार-बरघाट जिला सिवनी द्वारा 1.340 हेक्टर में हुए नामजद अतिक्रमण को हटाने बाबत, दयाराम जावर पूनाराम जावरे जाति कतिया ग्राम पंचायत मुन्डरई खुर्द थाना कान्हीवाड़ा द्वारा बीपीएल का राशन कार्ड बनाये जाने बाबत, सुखराम पिता गयाप्रसाद जाति लोधी निवासी ग्राम बाकी थाना बंडोल द्वारा गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाने बाबत, रूपलाल सुखराम ग्राम मरझोर सेल्समेन एवं प्रबंधक द्वारा धोखाधड़ी फर्जी ऋण निकालने बाबत, श्रीमती विनीता यादव झूलेलाल कालोनी महामाया वार्ड द्वारा  इलाज हेतु सहायता राशि देने बाबत तथा  सरपंच ग्राम पंचायत बकोड़ी जनपद पंचायत कुरई-द्वारा नलजल योजनान्तर्गत टंकी निर्माण करने सहित कुल 151 आवेदनों पर संबंधित जिला अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.