Type Here to Get Search Results !

स्वयं भी रोजगार प्राप्त कर दूसरों को भी रोजगार देने वाले बनो-मुनमुन राय

स्वयं भी रोजगार प्राप्त कर दूसरों को भी रोजगार देने वाले बनो-मुनमुन राय

सिवनी। गोंडवाना समय।
आज दौर में युवा अध्यापन के बाद रोजगार की तलाश में भटक रहे है । इन युवाओं को रोजगार देने के लिये स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में पीजी कॉलेज में जिले के समस्त महाविद्यालयों के युवाओं को एकत्र कर उन्हें विभिन्न संस्थानों में रोजगार सुलभ कराने के लिये मेलो का आयोजन किया गया है। मैं कहता हूं कि आप शासन की योजनाआें के माध्यम से छोटी सी पूंजी से रोजगार प्रारंभ करें और ना केवल रोजगार प्राप्त करें बल्कि दूसरों को भी रोजगार दें। ग्रामीण अंचलों में कहावत है कि गांव की कुंईया में बहुत सी झिर होती है। इसी तरह छोटे-छोटे उद्योग अनेक लोगों को रोजगार प्रदान करते है उक्त उदगार सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार मेले के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर शासन की योजनाओं को लेकर अपनी बात नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला ने रखते हुये बताया कि आज के दौर मे कोई भी आदमी बेरोजगार नहीं हो सकता क्योंकि सरकार की अनेकों योजनाओं के माध्यम से व्यापार, स्वारोजगार व उद्योग प्रारंभ किये जा सकते है । जिससे युवाओं को सुलभता से रोजगार मिल सकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन ने कहा कि अगर इन कंपनियों में कम वेतन पर हमें रोजगार मिलता भी है तो आने वाले समय में हमें योग्यता के अनुरूप वेतन मिल सकेगा । कार्यक्रम में श्रीमती संध्या श्रीवास्तव एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डी आर डहेरिया ने बताया कि इस मेले में प्रदेश की 40 कंपनियों ने शामिल होने का आश्वासन दिया था । जिसमें से 28 कंपनियाँ शामिल हुई है । इसी तारतम्य में ओम प्रकाश जैन ने भी रोजगार मेले के संबंध में अपनी बात रखी। आयोजन के दौरान सह संयोजक सतेन्द्र शेण्डे, पवन वासनिक, आशुतोष गौर, डॉ.एम सी. सनोडिया, सविता मसीह, दुर्गा प्रसाद नामदेव, ज्योत्सना नावकर, सुरेश बाटला, पवन वासनिक, डॉ.अर्चना चंदेल, समिता शर्मा, एन पी राहंगडाले, के सी बापू राव सहित अनेक लोग का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.