Type Here to Get Search Results !

जनप्रतिनिधि व अधिकारी सामंजस्य बनाकर संवेदनशीलता से करें जनहित के कार्य

जनप्रतिनिधि व अधिकारी सामंजस्य बनाकर संवेदनशीलता से करें जनहित के कार्य

विद्यार्थियों को साईकिल, नि:शक्तजनों को ट्राईसायकिल व तीन विद्यार्थियों को दिया लैपटॉप 

विधायक ने जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में जन समस्याओं के निराकरण के दिये निर्देश

छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।
छिन्दवाड़ा विधायक दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद पंचायत कार्यालय छिन्दवाड़ा विकासखंड के सभी 58 ग्राम पंचायतों की एक-एक समस्याओं की समीक्षा के साथ स्कूली विद्यार्थियों को सायकिल व नि:शक्तजन को ट्राईसायकिल तथा मुख्यमंत्री नि:शक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 3 विद्यार्थियों को लेपटॉप का वितरण किया गया । जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना व अन्य जनप्रतिनिधि, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग मोदी सहित संबंधित जिलाधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारी व छिन्दवाड़ा विकासखंड के सभी 58 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव व ग्रामीण उपस्थित थे ।
विधायक दीपक सक्सेना ने जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों के सचिव, सरपंच व जनपद सदस्य से एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को तुरंत ही उसकी समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये । समीक्षा के दौरान पेयजल हेतु ट्यूबवेल, हेंड पंप, फौती नामांतरण, बंटवारा, भू-धारक प्रमाण पत्र, बी.पी.एल. सूची में नाम जोड़ने व कार्ड बनाने, सड़क निर्माण, अतिक्रमण हटाने, तालाब गहरीकरण, नदी नालों की सफाई, कब्रस्तान बनाने, नहरों के सुधार, स्टाप डेम मरम्मत, बिजली की सुनिश्चिता, ट्रांसफार्मर लगाने, शौचालयों की राशि प्रदाय करने, हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल खोलने, पट्टे प्रदाय करने व राजस्व रिकार्ड दुरूस्त करने, स्कूलों के अतिरिक्त भवन, पुराने राशन कार्ड की जगह नये राशन कार्ड बनाने, गौशाला, खेल मैदान, मच्छरदानी वितरित करने, सोसायटी खोलने, नवीन आंगनवाड़ी भवन बनाने आदि अलग-अलग समस्याओं को सरपंच और सचिव द्वारा बताया गया विधायक दीपक सक्सेना ने तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं को नोट कराकर तत्काल ही समस्या को दूर करने के निर्देश दिये ।

स्वसहायता समुह को आजीविका सृजन का मिला लाभ

विधायक दीपक सक्सेना ने स्व-सहायता समूह को आजीविका सृजन के लिये एक-एक लाख रुपए के स्वीकृति पत्र प्रदान किये जिसमें सितारा स्व-सहायता समूह व एकता स्व-सहायता समूह रोहना खुर्द, आला हजरत स्व-सहायता समूह व सीताराम स्व-सहायता समूह, राधेश्याम स्व-सहायता समूह बोहनाखैरी, आशा डोले स्व-सहायता समूह गुरैया को एक-एक लाख रुपए व सरस्वती स्व-सहायता समूह रामगढ़ी को 50 हजार रुपए की राशि के स्वीकृति पत्र दिये । इस दौरान मुख्यमंत्री नि:शक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन के अंतर्गत सैफी शाह पिता शमीम शाह परासिया, प्रज्जवल भकने पिता ज्ञानेश्वर भकने रामपेठ, श्रनिता गज्जाम पिता सुमलाल गज्जाम गोनावाड़ी जाम को एक-एक लेपटॉप भी प्रदान किया गया । इस दौरान विधायक दीपक सक्सेना ने कहा कि जनहित के सभी कार्य को संवेदनशीलता के साथ जनप्रतिनिधि व अधिकारी सामजंस्य बनाते हुये जवाबदारी से करें । कर्तव्य में लापरवाही न करें जो काम हो सकता है उसे तुरंत करें जहां कही भी दिक्कत आ रही है उसे बताने के निर्देश भी दिये । समीक्षा के दौरान 10-12 सचिवों की उदासीनता के कारण उन्हें हिदायत दी गई कि वे मन लगाकर काम करें । लोगों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में कार्य करें अन्यथा उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी । इसके साथ ही उन्होंने घाट परासिया सहित कुछ पंचायतों में निर्माण कार्य ही लापरवाही पर जांच करने के निर्देश भी दिये । थावरी कला के सचिव को हटाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिये ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.