Type Here to Get Search Results !

राजा दलपत शाह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग

राजा दलपत शाह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग

गोंड समाज महासभा ने सौंपा ज्ञापन

सिवनी। गोंडवाना समय। 
गोंंड समाज महासभा सिवनी के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा 11 फरवरी 2019 को महामहिम राष्ट्रपति महोदय, महामहिम राज्यपाल महोदया, राष्ट्रीय व प्रांतीय जनजाति आयोग अध्यक्ष, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर महोदय के माध्यम से सौपा गया है ।
जिसमें मुख्य रूप से 5 वी अंनुसुची को लागू किया जाये, मुख्यालय सिवनी गोंडवाना शासन काल की धरोहर दलसागर तालाब के समक्ष समुचित स्थान पर राजा दलपत शाह मड़ावी की प्रतिमा स्थापित की जावें। करोड़ो गोंडियनजन ही नहीं वरन अन्य वर्गों के द्वारा गोंडी भाषा बोलने व जानने वाले की जनसंख्या होने के कारण गोंडी भाषा को संवैधानिक भाषा की मान्यता दी जावे, जनजातियों से संबंधित समस्त गढ़, किला, महल व अन्य धरोहरों को राष्ट्रीय धरोहर की मान्यता देकर उन्हें सुरक्षित व संरक्षित किया जावे। जनजातीय क्षेत्रो में अंगे्रजी/देशी शराब एवं मादक पदार्थो का निर्माण व क्रय-विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जावे । इसके साथ ही गोंड समाज महासभा के द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि आजादी की लड़ाई में अपना बहुमुल्य योगदान देने वाले गोंडवाना के शहीद वीर सपूतो का एक संग्राहालय स्थापित किया जावे, मध्य प्रदेश में निवास करने वालें गोंड जनजाति समुदाय के देव स्थलों को राजस्व रिकार्ड में अंकित करने  का आदेश राज्य शासन द्वारा दिया गया है उसका पालन करते हुये कार्यवाही किया जावे । आगे गोंड समाज महासभा के जिला अध्यक्ष चित्तोड़ सिंह कुशराम ने बताया कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौपा गया। उसमें मुख्य रूप से मध्य प्रदेश शासन द्वारा कूप निर्माण में एक हेक्टेयर भूमि का बंधन रखा गया है जिसको हटाकर सभी किसानों को कूप निर्माण का लाभ प्रदान करने की भी मांग की गई है। ज्ञापन के द्वौरान मुख्य रूप से चित्तौड़सिंह कुशराम जिला अध्यक्ष, अशोक सिरसाम कोषाध्यक्ष, सोनसाह मरावी, एस यू अलमें, संतोष वरकड़े, ब्रज सिंह उईके, अनुप अलमे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.