Type Here to Get Search Results !

मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण युवा संगठन का हुआ सम्मान

मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण युवा संगठन का हुआ सम्मान 

सड़क सुरक्षा सप्ताह में जागरूकता अभियान के लिये मिली सराहना 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
30 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में मातृशक्ति संगठन यूथ बिंग समर्पण युवा संगठन द्वारा कचहरी चौक, छिंदवाड़ा चौक पर यातायात नियमो के विरूद्ध वाहन चलाने वालों को प्रेमपूर्वक रोकते हुये समझाइश दिया गया व उन्हें एक सच्चे देशभक्त और उनकी पारिवारिक जिम्मेदारियों से अवगत कराया ा। जिसे सहजता से स्वीकार करते हुए वाहन चालकों ने अपनी गलती को स्वीकार किया तो वहीं कुछ ने मातृशक्तियों के पैर भी छुए की आज वास्तव में हम अपनी जिम्मेदारी महसूस कर रहे है। इतना ही नहीं इस अभियान में संगठन के साथ यमराज का एक कैरेक्टर भी साथ चल रहा था । जिसने लोगो को रुक-रुक कर उनकी बात को सुनने के लिए मजबूर कर दिया ।
यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालों ने यमराज से कान पकड़कर माफी भी मांगी कि आगे से वे  ऐसी गलती नही करेंगे । इसके साथ ही चार पहिया वाहनों में जिन्होंने सीट बेल्ट और दो पहिया वाहनों में जिन्होें हेलमेट लगाए हुए थे ऐसे वाहन चालकों का मेडल पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया । इसके साथ यातायात के प्रति जागरूकता के लिये स्कूलों में भी संगठन द्वारा अभियान चलाया गया । संगठन के इस सहयोग की जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने भूरी भूरी प्रशंसा की और स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.