Saturday, February 9, 2019

भागोपा की कार्यकारिणी गठित तो बट्टी को बैतुल से आफर

भागोपा की कार्यकारिणी गठित तो बट्टी को बैतुल से आफर

भोपाल। गोंडवाना समय। 
अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक बार फिर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अलग हो गई है । गुरूवार के दिन अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दिया है । जिसमें मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों का प्रभारी भी बनाया गया है । वहीं राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चल रही है कि अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन शा बट्टी को कांग्रेस ने बैतुल से चुनाव का लड़ने का आफर दिया है यह चर्चा राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है वहीं सूत्र बताते है कि भाजपा छिंदवाड़ा में ही कांग्रेस को घेरने के लिये मनमोहन शाह बट्टी को चुनाव लड़ने के लिये यह समर्थन करने के लिये संपर्क बना रही है । हालांकि इसमें सत्यता कितनी है यह आने वाले समय सामने आ ही जायेगा कि अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी कांग्रेस के हाथ मिलाकर बैतुल से सांसद का चुनाव लड़ती है या फिर छिंदवाड़ा में ही भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस को चुनौती देगी या फिर कांग्रेस-भाजपा के बिना ही अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी ।
    

1 comment:

  1. अगर कांग्रेस पार्टी बैतूल का सीट क्लियर करता है भट्टी जी के लिए तो ऐसे में और एक मंडला का सीट कभी राष्ट्रीय कोर कमेटी और प्रदेश कोर कमेटी इसके बारे में जरूर सोचना चाहिए चिंतन करना चाहिए और मैं खुद भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का का एक सदस्य हूं अगर ऐसा कुछ होता है तो गठबंधन कर लेना चाहिए कांग्रेस से

    ReplyDelete

Translate