मेटर्न और बाबू के बीच विवाद,थाने में भी नोटंकी फिर मामला शांत
सिवनी। गोंडवाना समय।जिला अस्पताल की सीनियर मेटर्न कुसुम चौहान और लिपिक मोहनलाल सेन के बीच शनिवार की दोपहर सर्विस बुक को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर हो गया कि सीनियर मेटर्न कुसुम चौहान कोतवाली थाने पहुंच गई और मेटर्न के समर्थन में आधा सैकड़ा से ज्यादा नर्से भी थाने पहुंचकर मोहनलाल सेन के खिलाफ एफआईआर का दबाव बनाया। जानकारी के मुताबिक थाने के एक एसआई और प्रधान आरक्षक द्वारा कागज में उनके बयान भी दर्ज कर लिए थे और फिर बाद में कोतवाली थानेदार अरविंद जैन द्वारा कम्प्यूटर में एफआईआर दर्ज की जा रही थी लेकिन बाद में सीनियर मेटर्न कुसुम चौहान ने एफआईआर दर्ज कराने से मना कर दिया और मामला शांत हो गया।
No comments:
Post a Comment