Monday, February 25, 2019

जनजातिय मंत्री को गोंड समाज महासभा ने सौंपा ज्ञापन

जनजातिय मंत्री को गोंड समाज महासभा ने सौंपा ज्ञापन

सिवनी। गोंडवाना समय। 
गोंड समाज महासभा सिवनी जिला अध्यक्ष सी एस कुशराम ने जानकारी देते हुये बताया कि मध्य प्रदेश के जनजाति कल्याण मंत्री ओंमकार मरकाम को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने यह उल्लेख किया है सिवनी जिला मुख्यालय दल सागर तालाब में गोंड राजा दलपत शाह मड़ावी जी की प्रतिमा स्थापित की जाये, सिवनी जिला मुख्यालय में स्थित रानी दुर्गावती जी प्रतिमा स्थल का सौंदर्यकरण कराने की मांग की गई है, सिवनी जिला के कुरई ब्लाक में एकलव्य विद्यालय खोलने की मॉग भी किया गया है, इसके साथ ही गोंड समाज महासभा के द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रम 26-27 फरवरी 2019 को ग्राम पिंडरई पीपरवानी कुरई ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम -गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति सम्मेलन में आमंत्रित भी किया गया है उक्त मॉग पर मंत्री ओमकार मरकाम ने ज्ञापन के मांगों पर शीघ्र ही कार्यवाही कराने आश्वस्त किया है । इस दौरान गोंड समाज महासभा जिला कमेटी सिवनी के जिला अध्यक्ष तिरू चित्तौड़ सिंह कुशराम व जिला कोषाध्यक्ष अशोक सिरसाम भी मौजूद रहे । 

No comments:

Post a Comment

Translate