समाज में रखे एकजुटता और मादक पदार्थों से दूर रहने का दिया संदेश
यादव समाज सर्किल कमिटी की बैठक में होनहार विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
सिवनी। गोंडवाना समय। केवलारी तहसील के अंतर्गत उगली सरेखा के नजदीक बैनगंगा हिर्री संगम घाट मे रविवार 24 फरवरी को यादव अहीर समाज सर्किल कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उगली, बीजाटोला, झितर्रा, बावली, सारसडोल, सोनखार, घुरवाडा़, सरेखा कलॉ, खुरसरा, नाचनवाही, पिपरिया, पाण्डिया छपारा, रेचना, बाकल, दुरेंदा, सभी ग्रामों के यादव अहीर समाज के सामाजिक गणमान्य नागरिक लोगों ने सर्किल कमिटी की बैठक में शामिल हुये एवं सामाजिक दिशा में अपने अपने विचार व्यक्त किया । यादव समाज सर्किल कमेटी की बैठक में समाज के होनहार विद्यार्थियों जिन्होंने 75% से अधिक अंक प्राप्त किया था उनका सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया । जिसमें कु. प्रतिभा पिता स्व. गणेश यादव पाण्डिया छपारा दसवीं 87.8%, दुर्गेश कुमार पिता जगलाल यादव बागडोंगरी दसवीं 85%, आशिष पिता स्व. जागेश्वर यादव सरेखा कलॉ दसवीं 83% अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया। जिन्हें सर्किल कमिटी के अध्यक्ष श्रीमान कपूरचन्द यादव एवं सचिव श्री दुर्गेश यादव द्वारा 1000-1000 रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप सम्मान के रूप में प्रदान किया गया । अध्यक्षीय उद्बोधन मे कपूरचंद यादव ने समाज को एकजूट रहने एवं मादक पदार्थों से दूर रह कर सामाजिक उत्थान कार्य मे तत्पर रहने का संदेश दे बच्चों को बेहतर शिक्षा की ओर अग्रेषित रहने पर जोर दिया।

No comments:
Post a Comment