मिड-डे मील के बर्तनों में भविष्य धो रहे बच्चे
घंसौर। गोंडवाना समय।बच्चों की सेहत में इजाफा करने के मद्देनजर प्राइमरी स्कूलों में मिड-डे मील दिया जाता है लेकिन इसी मिड-डे मील के बर्तन धोने में उनकी शिक्षा की सेहत बिगड़ती जा रही है। जनपद पंचायत घंसौर के ग्राम बरार्टोला स्थित प्राथमिक स्कूल परिसर में शुक्रवार को बच्चे कक्षा में पढ़ाई करने की बजाय मिड-डे मील के भोजन रखने वाले बर्तन धोते नजर आए। कहने को यह काम स्कूल में पदस्थ भोजन बनाने वाले लोगों का है, लेकिन इसे बच्चों से कराया जा रहा है। जनपद पंचायत घंसौर से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित इस स्कूल में इस तरह की गतिविधि पर आज तक किसी विभागीय अफसर की नजर नहीं पड़ी। जबकिं ग्राम के लोगों का कहना है कि हर दिन यह नजारा उन्हें ऐसे ही देखे मिलता वहीं जब हमारी टीम ने बिनौरी के बरार्टोला की इस प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया तो स्थिति बद से बदतर नजर स्कूल में देश का भविष्य बर्तन धोने मस्त था वहीं मास्टर जी आराम फरमा रहे थे । न किसी को किसी अधिकारियों की परवाह न किसी का डर हर दिन की तरह बच्चों ने पहले बर्तन धोए और बाद में मध्यान्ह भोजन का आनंद लिया फिलहार समय के गर्त हुए इस घटनाक्रम पर एक ही स्लोगन लिखा जा सकता है कि बर्तन धोने स्कूल चले हम । वहीं इस मामले में घंसौर बीआरसी मनीष मिश्रा का कहना है कि आपके द्वारा उक्त मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है मामले की जाँच करवा जायेगा और दोषी पाया जाने पर कार्यवाही की जायेगी ।

