अब शहर की जनता को नियमित रूप से मिलने लगा प्यूरीफाईड वॉटर
मुख्यमंत्री कमल नाथ की पहल पर छिन्दवाड़ा नगर में संभव हुई नियमित पेयजल आपूर्ति
छिन्दवाड़ा। गोंडवाना समय।अल्प वर्षा के कारण छिन्दवाड़ा शहर के सभी लोगों की ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट की स्वभाविक चिंता थी । यह चिंता प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ की दूरगामी सोच और जन हितैषी दृष्टिकोण के कारण दूर हो गई है । अल्प वर्षा के कारण कन्हरगांव जलाशय में पानी की कमी होने पर छिन्दवाड़ा नगर में विगत दिनों पेयजल की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ की सार्थक पहल पर छिन्दवाड़ा नगर में नियमित पेयजल आपूर्ति के लिये हर संभव प्रयास किया गया । इसी तारतम्य में विगत दिनों तात्कालिक रूप से शहर में जगह-जगह नलकूप खनन कर पेयजल आपूर्ति की गई । पेयजल की समस्या के दीर्घकालिक समाधान के लिये मुख्यमंत्री कमल नाथ व स्थानीय विधायक दीपक सक्सेना की विशेष पहल पर शहर के एक लाख 80 हजार लोगों को नियमित पानी देने के लिये 22 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई और 24 दिसंबर को माचागोरा डेम से भरतादेव फिल्टर प्लांट तक पानी लाने कलिये वर्क आॅडर दिया गया। एक मार्च तक शहर में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने को आश्वासित किया गया । कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, नगर निगम के आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले व मुख्य कार्यपालन यंत्री श्री ईश्वरचंद चंदेली की टीम के प्रयासों से 600 एम.एम.डाई मीटर के डी.आई.के.9 पाईपों द्वारा 35 किलोमीटर दूर माचागोरा डेम से जम्होडी पंडा, बिलवा, चन्हियाकला, अंजनिया, खापाभाट, धरम टेकड़ी, कुकड़ा, गुरैया मंडी होते हुये भरतादेव फिल्टर प्लांट में पानी पहुंचाकर छिन्दवाड़ा नगरवासियों को प्रतिदिन 16 मिलियन लीटर पानी निर्धारित तिथि से 15 दिन पहले ही उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है ।
माचागोरा के पास जम्होड़ी पंडा में दो डी वॉटर डीजी सेट, एक हजार क्यूबिक मीटर के दो जनरेटर सेट के माध्यम से पानी लिफ्ट कर डगवेल में डाला जा रहा है जहां से 600 एच.पी. की एक व 270 एच.पी.के.2 शक्तिशाली मोटर पम्पों द्वारा रॉ वॉटर 23 किलोमीटर दूर अंजनिया में रॉ वॉटर सम्पवेल में डाला जा रहा है । अंजनिया के रॉ वॉटर सम्पवेल से 220 एच.पी.के. 3 मोटर पम्प से भरतादेव फिल्टर प्लांट में पानी पहुंचाया जा रहा है जहां से अब शहर की जनता को प्यूरीफाईड वॉटर नियमित रूप से मिलने लगा है। अल्प वर्षा के कारण शहर के सभी लोग ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट को लेकर चिंतित थे और चिंता स्वभाविक भी थी कि बिना पानी के जीवन मुश्किल है, किंतु ऐसी कठिन परिस्थिति में पेंच वृहद परियोजना जो 421.267 मिलियन घनमीटर पानी संजोये है वहां से पानी लाने का महत्वपूर्ण व जन उपयोगी कार्य मुख्यमंत्री के जन हितैषी दृष्टिकोण से संभव हुआ और उन्होंने 10 फरवरी को सिविल कार्य का उद्घाटन कर टेस्टिंग शुरूआत की थी । अब शहर में नियमित जल आपूर्ति होने से पेयजल संकट से जूझ रहे सभी लोग मुख्यमंत्री कमल नाथ का आभार व्यक्त कर रहे है।
No comments:
Post a Comment