Sunday, February 17, 2019

मंत्री जी को बंद मिली राशन दुकान तो तोल रहे कम अनाज

मंत्री जी को बंद मिली राशन दुकान तो तोल रहे कम अनाज 

भोपाल। गोंडवाना समय। 
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश में गरीबों के हिस्से के अनाज पर किसी दूसरे को कब्जा नहीं करने देंगे। ऐसा करने वालों से राज्य सरकार सख्ती से निपटेगी। शनिवार 16 फरवरी को कैबीनेट की बैठक में जबलपुर प्रवास के दौरान शहर के गुरंदी क्षेत्र में पंडित मदन मोहन मालवीय वार्ड की तीन दुकान का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद यह बात कहा । मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बंद पाई गई दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने और कम अनाज तौलने की शिकायत की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों को रियायती दर पर निश्चित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस पर गरीब परिवार के सदस्यों का हक है। इसमें किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नैतिकता के विरुद्ध होने के साथ-साथ आपराधिक कृत्य भी है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वर्तमान सरकार कड़ी कार्यवाही करने के लिए कृत-संकल्पित है।

No comments:

Post a Comment

Translate