Sunday, February 17, 2019

शिवराज के गृह जिले में बेहाल छात्रावास

शिवराज के गृह जिले में बेहाल छात्रावास 

3 साल से नहीं मिले कंबल और न पीने का पानी की व्यवस्था 

सीहोर। गोंडवाना समय। 
मध्य प्रदेश में 15 साल तक राज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिला सीहोर में आदिवासी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है । इसकी हकीकत तब देखने को मिली जब जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हीरा लाल अलावा व मनावर विधायक डॉ हीरा अलावा ने 17 फरवरी 2019 को सीहोर में जनजातिय विभाग द्वारा संचालित छत्रावासों में जाकर निरीक्षण किया तो देखकर आश्चर्य लगा कि छात्रावासों में ना तो पिछले 3 सालों से नए कंबल मिले और न ही यहां पर पीने के लिए पानी की कोई पर्याप्त व्यवस्था है ।
छात्रावासों की दयनीय स्थिति को उन्होंने वहां पर रह रहे छात्रों से जाना तो उन्होंने कहा कि जनजातियों के लिये सरकार द्वारा करोड़ो रुपए का बजट इसलिये दिया जाता है कि ताकि आदिवासियों के शिक्षा और स्वास्थ्य सहित उनका विकास कल्याण हो सके लेकिन जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिला सीहोर में ही जनजातियों के बजट में विभागीय अधिकारियों या फिर जनप्रतिनिधियों के द्वारा योजनाओं के बजट में निश्चित भ्रष्टाचार किया गया है क्योंकि छात्रावासों की स्थिति व वहां पर दी जाने वाली सुविधाओं के लिये छात्रों को तरसना व तड़पना पड़ रहा है उन्होंने दावा किया की आदिवासियों का बजट घोटाला भेंट चढ़ रहा है । छासावासों की हालत और सुविधाओं के संबंध में डॉ हीरा अलावा जल्द ही मुख्यमंत्री कमल नाथ और जनजातीय मंत्री ओमकार मरकाम को इन सारी समस्याओं से अवगत करवाकर सारी समस्याओं का समाधान करवायेंगे । हम आपको यहां यह भी बता दे कि बीते दिनों स्वयं राजधानी भोपाल में जनजातिय मंत्री ओमकार मरकाम ने भी छात्रावासों का निरीक्षण के दौरान हालत देखकर चिंता जताते हुये नाराजगी व्यक्त किया था ।

No comments:

Post a Comment

Translate