गोंडी-बैगा-भिलाला-कोरकू-गेड़ी आकृषक नृत्य, ढुलिया शहनाई का आनंद तो जनजाति व्यजंन का मिलेगा स्वाद
राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव आदिरंग छिंदवाड़ा में 25 से 27 फरवरी तक होगा भव्य आयोजन
आज शुभारंभ दिवस पर आयेंगे जनजाति मंत्री ओमकार सिंह मरकाम
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।
देश भर में सर्वाधिक जनजातियों की जनसंख्या वाला मध्य प्रदेश में जनजाति बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा में जनजाति उत्सव आदिरंग में जनजातियों की संस्कृति, परंपरा आदि की मनमोहक आकृषक कलाकृतियाँ को एक ही स्थान पर तीन दिनों तक करीब से जानने-देखने का अवसर मिलेगा और इसके लिये विशेष प्रयास मुख्यमंत्री कमल नाथ के द्वारा किया गया है । मध्य प्रदेश में आदिवासी संस्कृति व कला को संरक्षित व प्रोत्साहित करने के लिये गृह जिला छिंदवाड़ा में जनजातीय उत्सव आदिरंग कार्यक्रम का 25 से 27 फरवरी तक 3 दिवसीय आयोजन स्थानीय पोला ग्राउंड में किया जा रहा है।

आदिरंग उत्सव के प्रथम दिवस पर मध्य प्रदेश शासन के जनजातीय कार्य, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ मंत्री ओमकार सिंह मरकाम की अध्यक्षता में होगा इसके साथ ही कार्यक्रम में विधायक दीपक सक्सेना, राज्य अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, विधायकगण कमलेश शाह, सोहन वाल्मिक, सुनील उईके, सुजीत सिंह चौधरी, निलेश उईके और विजय चौरे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनजातीय समूहों के पारंपरिक नृत्य, संगीत, शिल्पकला, खेलकूद आदि गतिविधियां होंगी । कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिेकों, पत्रकारों और आम नागरिकों से इस राज्य स्तरीय आयोजन में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है ।
जनजातियों की जीवन शैली जमीन पर आयेगी नजर
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री एन.एस.बरकडे ने बताया कि वन्या भोपाल द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में 25 फरवरी को शाम 6:30 बजे प्रदेश के जनजातीय कार्य, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध्दघुमक्कड़ मंत्री ओमकार सिंह मरकाम द्वारा इस कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद जनजातीय नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां होगी । इसी प्रकार 26 और 27 फरवरी को दोपहर 2 बजे से शिल्प-कला मेला, जनजातीय व्यंजन, जनजातीय छायाचित्र प्रदर्शनी प्रतिबिंब और आदि दर्पण में विभिन्न जनजातियों की जीवन शैली और कलाओं पर केन्द्रित वृत्त चित्रों का प्रदर्शन किया जायेगा तथा शाम 6:30 बजे जनजातीय नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां होगी । उन्होंने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के वन्या के प्रबंधक संचालक द्वारा इस जनजातीय उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । कार्यक्रम स्थल पोला ग्राउंड को जनजातीय शिल्प-कलाओं और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है ।
आज बजाग, पुष्पराजगढ़, डिंडौरी चाढ़ा के कलाकार देंगे प्रस्तुति
आज प्रारंभ होने वाले आदिरंग उत्सव कार्यक्र में 25 फरवरी को श्री मुरारीलाल भार्वे द्वारा ढुलिया शहनाई/गुदुम दल ग्राम लालपुर, तहसील बजाग डिंडौरी अपनी प्रस्तुति देंगे । वहीं प्रथम दिवस के दिन ही शिव प्रसाद धुर्वे गुदुम दल ग्राम बीजापुरी, पोस्ट कछराटोला तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनुपपुर अपनी प्रस्तुति देंगे । वहीं श्री अर्जुन सिंह धुर्वे की टीम के द्वारा बैगा नर्तक दल ग्राम धुरकुटा चाड़ा विकासखंड डिंडौरी के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी ।
26 को कुक्षी, डिंडौरी, पातालकोट, बैतुल के कलाकार दिखायेंगे हुनर
आदिरंग उत्सव के द्वितीय दिवस के दिन 26 फरवरी को श्री गोविंद गेहलोत की टीम के द्वारा भिलाला नर्तक दल सिरवी मोहल्ला बाग तहसील कुक्षी धार के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी । आदिरंग उत्सव के दूसरे दिन श्री रूप सिंह कुशराम गोंडी रामकथा प्रसंग ग्राम गुड़की जिला-डिंडौरी द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी । इसी दिन श्री कमलेश बट्टी गेड़ी नर्तक दल जुन्नारदेव, पातालकोट जिला-छिंदवाड़ा के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी । इसी दिन श्री अर्जुन बाघमारे की टीम के द्वारा कोरकू, ठाठ्या नृत्य ग्राम पोस्ट चूना हजूरी तहसील-चिचौली जिला बैतुल की प्रस्तुति नजर आयेगी । इसके साथ ही 25 फरवरी को श्री बसंत कवड़े की टीम के द्वारा गोंडी गायन दल जो कि अर्जुन नगर बैतुल मध्य प्रदेश से अपनी प्रस्तुति देंगे ।
अंतिम दिन मण्डला, डिंडौरी, हरदा के कलाकारों की दिखेगी झलक
आदिरंग उत्सव के अंतिम दिन 27 फरवरी को अर्जुन मिश्रा की टीम के द्वारा बैगा नर्तक दल ग्राम आछल्ली पोस्ट उर्दली विकास खंड मण्डला की प्रस्तुति रहेगी । इसके साथ ही तीसरे दिन श्रीमती कली बाई पंडवानी गायिका ग्राम बिजौरी जिला-डिंडौरी के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी । श्री रमेश कुमार मरावी की टीम के द्वारा गोंड नर्तक दल ग्राम मेढ़ाखार पोस्ट करंजिया जिला-डिंडौरी के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा । वहीं श्री मंशाराम अखण्ड कोरकू नर्तक दल ग्राम अजरूद रैय्यत, पोस्ट रामटेक रैय्यत तहसील-सिराली जिला हरदा की प्रस्तुति होगी ।