Type Here to Get Search Results !

शराब संस्कृति तो जिले में भाजपा की देन-कांग्रेस

शराब संस्कृति तो जिले में भाजपा की देन-कांग्रेस

भाजपा कार्यालय में शराबखोरी व जुएं के चर्चे आम है

सिवनी। गोंडवाना समय। 
15 साल तक मध्यप्रदेश में शासन सत्ता का सुख भोगने वाले भाजपाई प्रदेश में अपनी हार को लेकर बौखलाहट में है। जिस कारण अनाप शनाप ब्यान बाजी करने से बाज नही आ रहे है । जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश में सरकार बनने के बाद किसानो, व्यापारियों कर्मचारीयों तथा बेरोजगारो सहित गरीब तबके के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएॅ बना रहे है जोकि पूरे प्रदेश में क्रियान्वित भी हो रही है। ऐसे में इन सबको लेकर भाजपाईयों में बेचैनी का माहौल है । इसी बौखलाहट के कारण हतासा में इनके द्वारा अनर्गल आरोप लगाये जा रहे है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के भोपाल आगमन पर किसान आभार सम्मेलन में प्रदेशा भर से स्वमेव आई जनता की भीड़ को देखकर भाजपाई हताश और निराश है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता जेपीएस तिवारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नैतिकता खो चुके लोग झूठी खबर पर भी नैतिकता की दुहाई दे रहे हैं। ये वही प्रेम तिवारी हैं जिन्होंने एक समय नगर पालिका में खुली लूट मचा रखी थी, 02 प्रतिशत कमीशन इनका फिक्स था, बिना सड़कें नाली बनाये इन्हें भुगतान प्राप्त हो जाता था। सिवनी शहर को सत्यानाश करने वालों में प्रेम तिवारी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। कांग्रेस पार्टी पर झूठा आरोप लगाकर हजारों की संख्या में जिले से पहुंचे लोगों का जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं का अपमान कर रहे हैं। शराब संस्कृति तो जिले में भाजपा की देन है। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शराबखोरी और जुएं के चर्चे आम है। चुनाव के समय जितनी भी शराब जिले में पकड़ाई वह सब भारतीय जनता पार्टी के लोग उसमें शामिल थे। लखनादौन भाजपा कार्यालय में जुआं खेलते हुए, शराब पीते हुए लोग पकड़ाये।

भाजपा की संस्कृति है चंदा वसूली

प्रेम तिवारी कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि भीड़ बढ़ाने के लिए चंदा वसूली की । कोई एक भी व्यक्ति आकर बता दे कि किसी व्यक्ति या अधिकारी से किसी प्रकार को कोई वसूली की गई हो। यह संस्कृति भारतीय जनता पार्टी की है और इनके घर आज तक चंदा वसूल करके ही चल रहे हैं । यदि जिलाध्यक्ष किसी शासकीय कार्यालय में जाते हैं तो वहां के अधिकारी-कर्मचारी समझ जाते हैं कि वे जरूर चंदे के नाम से वसूली पर आये हुए हैं। वह तो भला हो मध्यप्रदेश के लोगो का कि उन्होंने सही समय पर सरकार बदल दिया, यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में यह जिलाध्यक्ष बनते तो इनका एकसूत्रीय काम सिर्फ चंदा वसूली ही रहता। जहां तक शराब बांटने का झूठा आरोप इनके द्वारा लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद और निराधार है। रैली में शामिल होने वालो के लिए जिला कांग्रेस द्वारा भोपाल में स्थानीय कैटर्स को भोजन बनाने से लेकर पैकिंग तक का काम सौंपा गया था चूंकि हमारा पूरा ध्यान पूरा भोजन पर था इसलिए हमने उन खड्डे के डब्बों पर ध्यान नहीं दिया, ध्यान उन लोगों ने दिया है जो हमेशा से रैलियों, चुनाव व पार्टी कार्यक्रमों में शराब बांटते हैं। वैसे तो इनकी कारगुजारियां अनेक हैं। जिला भाजपा कार्यालय में जो गरीबों का गेहूं पकड़ाया था वह इनके द्वारा ही चंदे के नाम पर वसूली करके लाया गया था। जिस तरह कांग्रेस पार्टी पर यह झूठा आरोप लगा रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह मान. मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा एक के बाद एक किये गये वचनों पूरा किया जा रहा है उससे पूरी तरह संतुष्ट हैं। विपक्ष के नाम पर इनके पास बताने को कुछ बचा नहीं तो ये इस तरह की कहानियां बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और सिवनी जिले को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों के कारण सिवनी जिला आज विकास विहीन है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.