Type Here to Get Search Results !

शराबखोरी, गुंडागर्दी और रिश्वतखोरी कांग्रेस की संस्कृति: प्रेम तिवारी

शराबखोरी, गुंडागर्दी और रिश्वतखोरी कांग्रेस की संस्कृति: प्रेम तिवारी

सिवनी। गोंडवाना समय। 
शराबखोरी, गुंडागर्दी और रिश्वतखोरी कांग्रेस की संस्कृति रही है । पिछले 15 वर्षों से प्रदेश की सत्ता से बाहर रहे कांग्रेसियों के कंठ शराब की प्यास में इतने सूख गए हैं कि अब सत्ता में आते ही वे खुलेआम अपने साथियों के कंठ तर करने के लिए शराब के स्टाल लगा रहे हैं । इसका प्रमाणिक नजारा गत दिवस कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित सभा के दौरान देखने को मिला। उक्ताशय के आरोप लगाते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रेम तिवारी द्वारा कहा गया कि, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस युवा पीढ़ी को शिक्षा , संस्कार और रोजगार की जगह शराब परोस रही है। अभी तक तो कांग्रेस सत्ता हासिल करने के लिए मतदाताओं को शराब बांट कर उन्हें प्रलोभित करते रही है। लेकिन अब अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में भीड़ जुटाने के लिए अपने ही कार्यकतार्ओं को खुलेआम शराब परोस कर सभा में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही है। श्री तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेसियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया कार्यकतार्ओं पर किस तरह दबाव डाला गया इसका प्रमाण भोपाल के स्थानीय विधायक श्री आरिफ अकील का वह वायरल वीडियो है जिसमें वे कार्यकतार्ओं को भीड़ जुटाने के लिए धमकाते हुए दिख रहे हैं । यह शराबखोरी भी भीड़ जुटाने के लिए दिए गए प्रलोभन का एक हिस्सा है। श्री तिवारी ने कहा कि यह भी दुखद है कि इस शराब खोरी के जो समाचार और वीडियो प्रकाशित हुए हैं उससे जुड़े हुए स्थान पर सिवनी जिले के कांग्रेसियों का बैनर लगा हुआ पाया गया है। क्योंकि सिवनी जिला कांग्रेस के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा का पड़ोसी जिला है अत: श्रीनाथ के निर्देश पर सिवनी जिले से भी भीड़ जुटाने का दबाव कांग्रेस संगठन पर था तथा इसके लिए हर प्रकार की चंदा वसूली और खाने-पीने की मनमानी की छूट मिली हुई थी । इसी का परिणाम शराब खोरी के रूप में देखने को मिला है। श्री तिवारी ने कहा कि श्री राहुल गांधी एक असफल नेता साबित हुए हैं । उनके भाषण और सभाओं में आम जन तो क्या कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल होने से परहेज करते हैं। भोपाल के जंबूरी मैदान में कांग्रेस ने एक लाख लोगों के जुटने का दावा किया था किंतु सत्तासीन कांग्रेस की  ओर से भीड़ जुटाने के लिए झोंके गए सरकारी और अनैतिक साधनों के बावजूद श्री राहुल गांधी की सभा में 15 हजार से भी कम लोग इकट्ठे हो पाए । अब यह साबित हो गया है कि लोग शराब पीकर भी श्री राहुल गांधी का भाषण नहीं सुनना चाहते।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.