1 माह का कमीशन देकर 12 महिने कराते है काम
तेंदूपत्ता फड़ मुशी को नियमित करने की मांग
मण्डला। गोंडवाना समय। मध्य प्रदेश में तेंदूपत्ता के समस्त फड़ मुशियों द्वारा मांग की गई है कि विगत 25 से 30 वर्षों से लगातार तेंदूपत्ता का कार्य मजदूरी के साथ करते है किंतु मजदूरों को शासन के द्वारा मजदूरों को अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है परंतु फड़ मुंशियों एक माह का कमीशन देकर बारह माह काम कराया जाता है । सर्व सम्मिति से यह निर्णय लिया गया है कि फड़ मुंशियों को नियमित कर मानदेय में कार्य कराया जाये । फड़ मुंशियों को नियमित कर मानदेय में कार्य कराया जाये, फड़ मुंशियों का बीमा किया जाये और बीमा की राशि शासन द्वारा दिया जावे, वनोपज से संबंधित क्रय विक्रय फड़ मुंशी संघ द्वार कराया जाये, इसके अलावा तेंदूपत्ता फड़ मुंशी की मृत्यू के पश्चात घर के सदस्य को भी रखा जाये, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि वह आदिवासियों के साथ निरंतर 30 वर्षों से काम कर रहे है लेकिन निरंतर फड़ मुंशियों के साथ अन्याय किया जा रहा है ।