जिले में खाकी का खौफ गायब,अपहरण,लूट के बाद दिन दहाड़े हत्या
चार लोगों ने चाकू गोदकर की हत्या
सिवनी। गोंडवाना समय।जिले में पुलिस का खौफ गायब हो गया है। जुआं-सट्टा और शराब बिकवाली को संरक्षण दे रही पुलिस के चलते अपराध बढ़ते जा रहे हैं। अपहरण,लूट के बाद घंसौर थाने में दिन दहाड़े एक व्यापारी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कपड़ा व्यापारी की चाकू गोदकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।आरोपियों की पतासाजी व धरपकड़ के लिए पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। वहीं किंदरई थाने के खमदेही में एक युवक की लाश कुंए में मिलने से सनसनी फैला दी है। युवक के शव में चोट जैसे निशान पाए जाने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
कचरे को लेकर विवाद पर बेटे और रिश्तेदार के साथ हत्या
जानकारी के मुताबिक घंसौर बाजार में पूर्वान्ह 11 बजे दुकान के सामने कचरा इकठ्ठा करने के विवाद पर चार लोगों ने कपड़ा व्यापारी की हत्या कर फरार हो गए। व्यापारी की हत्या के बाद घंसौर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। आरोपियों को तत्काल पकड़ने को लेकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। घंसौर टीआई संजय भलावी ने बताया कि घंसौर नगर के बाजार में बसंत जैन पिता सुभाष जैन 50 साल की कपड़े की दुकान है। उसकी दुकान के बगल में कोमल चंद जैन की इलेक्ट्रानिक की दुकान है।बताया जाता है कि दुकान के सामने साफ-सफाई और कचरा इकठ्ठा करने को लेकर कपड़ा व्यापारी बसंत जैन और इलेक्ट्रानिक दुकान संचालक कोमल जैन के बीच विवाद हो गया। विवाद इस कधर गहराया कि कोमल चंद पिता परमानंद जैन 58,नवीन पिता कोमलचंद जैन 40,अमिताफ पिता कोमलचंद जैन 38 एवं रविन्द्र उर्फ राजू मामा पिता स्व कस्तुर चंद जैन 50 ने मिलकर कपड़ा व्यापारी बसंत जैन को दनादन चाकू से छलनी कर दिया। गंभीर रुप से जख्मी बसंत जैन को जैसे ही घंसौर अस्पताल ले जाया गया उसकी मौत हो गई।



