आग लगने से अन्नदाताओं की 16 एकड़ की फसल खाक
सिवनी। गोंडवाना समय।
केवलारी विकासखंड के कोहका में सोमवार दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे खेतों में लगी फसल में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से तीन किसानों की करीब 16 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग व पुलिस ने घटना व नुकसानी का जायजा लिया। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग की है।
आसपास के ग्रामीणों ने बुझाई आग
कोहका में फसल मे आग लगने की खबर मिलते ही कोहका सहित आसपास के गावों के ग्रामीण एकत्रित हुए और आग बुझाने का प्रयास किया। केवलारी से दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद बेकाबू आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक 16 एकड़ में लगी गेहूं की फसल धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई।
इन किसानों की फसल जलकर खाक
केवलारी के कोहका (अहरवाड़ा ) में पटवारी हल्का 30 में लगी फसल में अचानक आग लग गई। गांव के शिवम पिता पंचराम राजपूत की पांच एकड़, जीवन सिंह पिता छोटेलाल राजपूत की पांच एकड़ और चौधरी सिंह पिता रूप सिंह राजपूत की छह एकड़ जमीन में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इस आगजनी में सिंचाई के लिए खेतों में लगाए गए पाइप सहित अन्य उपकरण भी जल गए हैं। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन संभावना विद्युत कम्पनी के झूलते तारों से निकली चिंगारी मान रहे हैं।
किसानों की आंखों से छलक आए आंसू-
आग लगने क बाद जैसे ही किसान अपने खेत की ओर दौड़ लगाए और अपनी मेहनत और परिवार का निवाला को सामने से जलता हुआ देखा तो उनकी आंखों से आंसू छलक आए बल्कि किसान का परिवार सदमें में आ गया है। किसान बताते हैं कि खेत में लहलाती फसल थी। अच्छा उत्पादन की संभावना थी लेकिन आगजनी की घटना से पूरे साल भर के गुजर-बसर को छीन लिया है। फसल जलने के बाद किसान अब प्रशासन की ओर टकटकी लगाए बैठा हुआ है।