Type Here to Get Search Results !

उत्तरपुस्तिका की जांच में एक गलती तो 300 रुपए का अर्थदण्ड

उत्तरपुस्तिका की जांच में एक गलती तो 300 रुपए का अर्थदण्ड

बोर्ड परीक्षा मंडल ने एक गलती पर तय किया 100 रुपए अर्थदण्ड

सिवनी। गोंडवाना समय।
बोर्ड परीक्षा  दसवी और बारहवी कक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच में  एमपी बोर्ड मूल्याकंनकर्ता शिक्षकों को 12 व 13 रुपए प्रति दर से प्रोत्साहन राशि देगी। वहीं रिटोटलिंग के दौरान एक गलती पाई गईतो 300 रुपए का अर्थदण्ड मिलेगा। उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकनकर्ता सहित उप व मुख्य परिक्षक को 100 रुपए का अर्थदण्ड मिलेगा। अर्थदण्ड की राशि बढ़ाए जाने से शिक्षक सकते में है। जानकारी के मुताबिक उत्कृष्ट विद्यालय में उत्तर पुस्तिका की जांच  के लिए 235 मूल्याकंनकर्ता लगे हुए हैं।  प्रत्येक मूल्यांकनकर्ताओं को एक दिन में न्यूनतम 30 और अधिकतम 45 उत्तरपुस्तिका दे रहे हैं। पांच पुलिस वालों की तैनाती के बीच शहर के भैरोगंज स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में चल रही उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में शिक्षक ऐहतियात  के साथ बड़ी ही बारिकी से जांच कर रहे हैं। दरअसल  बोर्ड परीक्षा मंडल द्वारा इस बार त्रुटियों में जुर्माना की राशि बड़ाकर 100 रुपए का फरमान जारी कर दिया है।

43815 उत्तरपुस्तिका की जांच कर रहे 235 मूल्यांकनकर्ता-

उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के प्राचार्य व मूल्यांकन प्रभारी आरपी बोरकर ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले बोर्ड परीक्षा दसवी व बारहवी कक्षा के रिजल्ट को जारी करने के लिए बड़ी तेजी से उत्तरपुस्तिकाओं की जंचाई का कार्य चल रहा है। सिवनी जिले को प्रथम चरण में दसवी व बारहवी कक्षा की कुल 43815 उत्तर पुस्तिका मिली हैं। जिसकी जांच 235 मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा की जा रही है। 10 वीं कक्षा की 31647 उत्तरपुस्तिकाऔर 12  वीं  कक्षा की 12168 उत्तरपुस्तिका मिली है। जहां 31647 उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए 190 मूल्यांकनकर्ता लगे हुए हैं और 12168 उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए 45 मूल्याकंनकर्ता जुटे हुए हैं। जिन्हे डिमांड के आधार पर न्यूनतम 30 और अधिकतम 45 उत्तरपुस्तिकाऐं जांच के लिए दी जा रही हैं।

जांच में मिलेंगे 12 व 13 रुपए, त्रुटि होने पर 100 रुपए का अर्थदण्ड

प्राचार्य आरपी बोरकर बताते हैं कि 10 कक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच में प्रत्येक कापी पर 12 रुपए और 12 वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका की जंचाई में 13 रुपए प्रति कापी बोर्ड परीक्षा मंडल भोपाल द्वारा दिया जाएगा लेकिन यदि उत्तरपुस्तिका में अगर रिटोटलिंग के दौरान एक गलती पाई जाने पर 100 रुपए अर्थदण्ड के रूप में काटे जाने का फरमान जारी हुए हैं। उन्होंने बताया कि अगर मूल्यांकनकर्ता 8 किलोमीटर दूर से आता है तो उसे बोर्ड परीक्षा मंडल उसे 150 रुपए दैनिक भत्ता राशि देगा। जबकि स्थानीय और बाहरी दोनों मूल्यांकनकर्ताओं को 100 वाहन भत्ता देगा। इसी तरह मुख्य परिक्षक को 750रुपए प्रतिदिन वाहन भत्ता एवं बाहरी होने पर 150 रुपए और जोड़कर दिया जाएगा लेकिन यदि किसी भी छात्र ने रिजल्ट से अंतुष्ट होकर रिटोटलिंग कराया और गलती हुई तो एक गलती पर मुल्यांकनकर्ता के 100 रुपए उपपरिक्षक के 100 रुपए सहित मुख्य परिक्षक के भी 100 रुपए अर्थदण्ड मिलाकर 300 रुपए का अर्थदण्ड वसूला जाएगा। सिवनी जिला पिछले दो सालों से उत्तरपुस्तिका की जंचाई के कार्य में एक भी गलती न करने में अव्वल है। जबकि उत्कृष्ट विद्यालय के मूल्यांकन प्रभारी बताते हैं कि सिवनी जिला छोड़कर प्रदेश के हर एक जिले में पिछले साल उत्तरपुस्तिका में भारी गलतियां करने का मामला सामने आए थे। जिसमें छिंदवाड़ा,बालाघाट सहित कई ऐसे जिले हैं जिनसे 50 से 60 हजार रुपए तक उत्तर पुस्तिका में त्रुटिया पाई जाने पर अर्थदण्ड कर वसूला गया था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.