दो बैरियरों में वाहनों की सघन की जांच के दौरान 19.12 लाख रुपए की राशि जप्त
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में लोकसभा निर्वाचन और विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान जिले के बेरियरों में वाहनों सघन जांच की जा रही है तथा संदेहास्पद राशि व सामग्री जप्त की जा रही है । इसी परिप्रेक्ष्य में आज इमलीखेड़ा और सौंसर बैरियर में वाहनों की सघन की जांच के दौरान 19.12 लाख रुपए की राशि जप्त की गई । राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अतुल सिंह ने बताया कि इमलीखेड़ा बैरियर में वाहनों की सघन जांच के दौरान एस.एस.टी. टीम और थाना प्रभारी के संयुक्त प्रयास से अवनीश चौधरी की कार से चैकिंग 7 लाख 72 हजार रूपये जप्त किये गये है वहीं रूपये के संबंध में 7.12 लाख रुपए की राशि जप्त की गई । इसी प्रकार सौंसर बैरियर पर 12 लाख रुपए की राशि जप्त की गई ।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा द्वारा शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग, एस.डी.एम.श्री अतुल सिंह, सी.एस.पी. श्री दीशेष अग्रवाल, तहसीलदार श्री महेश अग्रवाल और अन्य अधिकारी साथ में थे ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा के शहरी क्षेत्र में बस स्टेंड के पीछे मिट्टी परीक्षण केंद्र, मेडिकल कॉलेज के सामने सिंचाई विभाग, पुलिस लाईन स्कूल, भगवान श्रीचंद स्कूल, भारत भारती स्कूल और सुक्लूढाना में शासकीय गीतांजली प्राथमिक शाला तथा ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला सोनाखार, रामगढ़ी, खैरीभुताई और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वनगांव के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में लोकसभा निर्वाचन 2019/विधानसभा उप निर्वाचन, मतदान केंद्र क्रमांक, मतदान केंद्र का नाम, मतदान दिनांक व समय लिखवाने तथा मतदान केंद्र में जाने के लिये संकेतक लगवाने के निर्देश दिये । उन्होंने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये मतदान पर्ची के साथ ही मतदाता की पहचान के लिये मतदाता परिचय पत्र या 11 अन्य निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में लाने संबंधी सूचना मतदान केंद्रों पर लगाने के निर्देश दिये । उन्होंने सुक्लूढाना में वलरेबल मतदान केंद्र शासकीय गीतांजली प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान इस मतदान केंद्र में विशेष व्यवस्थायें करने के निर्देश भी दिये ।