दुपहिया वाहन में अवैध शराब की तस्करी करते हुये पकड़ाया
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।दुपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया 28 मार्च की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली श्री मनीष राज सिंह भदोरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम, ए एस आई श्री राघवेंद्र उपाध्याय ,आरक्षक 565 लीलाधर, आरक्षक 381 परवेज एवं सैनिक 90 जीवन चौरे द्वारा पुरानी सब्जी मंडी जनपद आॅफिस के सामने मेन रोड छिंदवाड़ा में घेराबंदी कर नीरज वर्मा निवासी ग्राम पालरी थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा को बिना नंबर की सफेद रंग की सुजुकी एक्सेस मोटरसाइकल में 03 थैलो में भरकर अवैध रूप से 300 पाव देसी मदिरा मसाला एवं देसी मदिरा प्लेन के कुल 54 लीटर शराब को अवैध रूप से परिवहन करते हुये पकड़ा जाकर गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान एक सफेद रंग की बिना नंबर की सुजुकी एक्सेस मोटरसाइकल जिसकी कीमत लगभग 35000 रुपए वहीं लगभग 300 पांव देशी मदिरा मसाला एवं देशी मदिरा प्लेन के कुल 54 लीटर शराब कीमती करीब 20000/- रूपये के साथ आरोपी नीरज वर्मा पिता कन्हैयालाल वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पालरी थाना चौरई हाल मुकाम सुखलुढाना छिंदवाड़ा को गिरफतार किया गया ।