जुझारूपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर दिया बताया मतदान का महत्व
स्वीप प्लान अंतर्गत चलाया गया अभियान
सिवनी/जुझारपुर। गोंडवाना समय।कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी सिवनी श्री प्रवीण सिंह अढायच के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन पर जिले में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग कर मतदान प्रशित बढ़ाने के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है । इसी के तहत शासकीय उन्नयन माध्यमिक शाला जुझारपुर जनशिक्षा केंद्र सागर, जिला सिवनी मे भी मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें सबसे पहले छात्र-छात्राओं, शिक्षकों , आंगनवाडी कार्यकर्ता, बीएलओ, रोजगार सहायक, सचिव आदि ने मिलकर मतदान केंद्र में शत प्रतिशत मतदान कराने और ग्रामीण जनों को प्रेरित करने का संकल्प लिया एवं शपथ दिलाई गई । इसके बाद ग्राम में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर, मतदाताओं को जागरूक करने नारे लगाते हुये कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, आदि अन्य नारे लगाए गए और ग्रामीणो को जागरूक किया गया ।
इसके साथ ही लोकतंत्र में मताधिकार का महत्व को बताया गया। इसके पश्चात संस्था के प्रधान पाठक श्री विनोद कुमार डहेरिया द्वारा शाला स्तर पर छात्र-छात्राओ की मतदाता जागरूकता संबंधी चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित करायी गयी । जिसमे ईव्हीएम, व्ही.व्ही.पी.ए. मशीन, आदि का चित्रण किया गया । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे संस्था के प्रधान पाठक श्री विनोद कुमार डहेरिया, प्राथमिक शाला के संस्था प्रमुख श्री दिनकर राव गायकवाड जी, श्री केशरी लाल साहू जी शिक्षक(बीएलओ), माध्यमिक शाला के शिक्षक श्री हेमराज मर्सकोले जी , श्री मोनू डहेरिया जी (अतिथि शिक्षक), आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति गजभिये, सहायिका श्रीमती जानकी विश्वकर्मा सहित आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।