मोगली महोत्सव 2019 से लौटे बच्चों का नेताजी स्कूल में किया गया स्वागत
सिवनी। गोंडवाना समय।मोगली महोत्सव 2019 का आयोजन सिवनी जिले में आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देष्य बच्चों में प्रकृति एवं जैव विविधता को लेकर बच्चों के मन में उठने वाली जिज्ञासाओं का समाधान करना रहा है और 03
दिवसीय इस कार्यक्रम से लौटे 09 जिलों के 53 बच्चों ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम नारायण वारेश्वा से चर्चा करते हुए बताया कि उन्हें इन 03 दिनों में पेंच नेशनल पार्क में एक अलग ही अनुभूति का दिग्दर्शन हुआ और सिवनी जिलें में हम लोगों का जिस तरह से स्वागत किया गया। उसे हम शब्दों में व्यक्त नही कर सकते। जनशिक्षक मो.साबिर खान ने बताया कि ये बच्चें प्रकृति के साथ-साथ सिवनी जिलें के संस्कार भी अपने साथ लेकर जा रहें है क्योंकि सिवनी में आने वाले लोगों का यहां के लोग इसी तरह स्वागत करते है। इस दौरान मठ हायर सेकेण्डरी शाला के प्राचार्य महेन्द्र सैयाम ने कहां कि इन बच्चों की स्थिति कच्ची माटी की तरह होती है। जो कुम्हार के हाथ में पड़ने के बाद सुराही और चिलम भी बन सकती है। लेकिन यहां पर इन बच्चों ने इस माटी से अपना अनुभव साथ लेकर जा रहें है, जो देष के विकास में सहायक होगा। अल्प प्रवास पर पहुंचे इन बच्चों का नेताजी सुभाषचंद्र बोस उ.मा.वि.सिवनी एवं हिन्दी मेन बोर्ड प्राथ.शाला के शिक्षकों ने जलपान के साथ उनका स्वागत कराया। आयोजन के दौरान सचिन जैन, रवि कटरे, शमषुननिषा खान, श्री अवधिया, मीना गौर, सुनीता तिवारी, नजमा बेगम, शाहिना परबीन, विनोद बघेल, सरोज श्रीवास्तव, अकीला खान, पी.एस.ठाकुर, आर.के.डहेरिया, शैलेन्द्र साहू सहित बुढ़ैनाकला के कमल किषोर पारधी, सपना ठाकुर, अलीसा खान, हर्षिता तिवारी, ज्योति अम्बागढ़े, डेनी राहंगडाले, अंकित सूर्यवंषी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।