होली के रंग मतदान के संग थीम पर मनाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
युवाओं और महिलाओं में दिखा उत्साह
छिन्दवाड़ा। गोंडवाना समय।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय पर स्थानीय शुक्ला स्टेडियम के सामने सोमवार को राहगीरी दिवस नए अंदाज में 'होली के रंग, मतदान के संग' थीम पर मनाया गया। यह आयोजन स्वीप प्लान के अंतर्गत विशेषकर युवा मतदाताओं और आम नागरिको में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले तथा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अतुल सिंह के प्रयासों से सोमवार 25 मार्च को प्रात: 7 से 10 बजे के दौरान संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि युवाओं एवं आम नागरिकों को उनके मत की ताकत से परिचित कराने और 29 अप्रैल को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी किया ताकि छिंदवाड़ा जिला पिछले विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों से भी अधिक मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।