भारत आज विश्वगुरू उसका मूल कारण सैन्य शक्ति नहीं बल्कि हमारी आध्यमित्क शक्ति-कमल नाथ
जीवित समाधि स्थल सिंगोड़ी में माथा टेका
हरिनाम सप्ताह मे सम्मिलित हुये मुख्यमंत्री
छिंदवाड। गोंडवाना समय।
हमारा भारत आज संपूर्ण विश्व मे विश्वगुरू के रूप मे पहचाना जाता है और उसका मूल कारण हमारी सैन्य शक्ति नहीं बल्कि हमारी आध्यात्मिक शक्ति है और यह आध्यात्मिक शक्ति ही हमे आत्मिक शक्ति प्रदान करती है । जिसके परिणामस्वरूप हम न जाने कितने अवसादो को झेलते हुये भी अपनी भक्ति भावना को सदैव जागृत रखते है। हमारे धार्मिक आयोजन न केवल हमे सामाजिक रूप से एक बनाते है बल्कि हमे आत्मिक उर्जा भी प्रदान करते है जो हमारी प्रगति और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है उक्त उदगार 25 मार्च दिन सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने नगर के समीपस्थ ग्राम गुरैया मे आयोजित अखंड हरिनाम सप्ताह संकीर्तन के कार्यक्रम के समापन पर व्यक्त किया । इस अवसर पर कमल नाथ एवं उनके पुत्र व कांग्रेस के युवा नेता नकुल नाथ ने सप्ताह स्थल पर स्थापित आराध्य देवो की पूजा कर आशीर्वाद ग्रहण किया तत्पश्चात कमल नाथ एवं नकुलनाथ ने आयोजन स्थल पर उपस्थित समस्त श्रद्धालुजन एवं ग्रामीणजनो से भेंट कर सभी ग्रामवासियो को रंगपंचमी की हार्दिक शुभकामनाये भी दिया। ज्ञात हो कि गत 24 मार्च की प्रात: से प्रारंभ इस अखंड हरिनाम सप्ताह मे जिले के 56 भजन मंडलो ने अपनी प्रस्तुति देते हुये रतजगा किया। इस अवसर पर दीपक सक्सेना, विश्वनाथओकटे, रामजीओकटे, रामनाथओकटे, दीना ओक्टे सहित हजारो की संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित हुये।
जीवित समाधि स्थल पर टेका माथा और अमन-चैन की मांगी दुआ
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं युवा नेता नकुल नाथ ने हरिनाम सप्ताह कार्यक्रम मे उपस्थित होने के उपरांत कबीरपंथ के सातवे वंश गुरू हुजुर सुरति स्नेही नाम साहिब के जीवित समाधि स्थल ग्राम सिंगोडी पहुंचकर साहिब के दरबार मे माथा टेककर अमन और चैन की दुआ मांगी। कमलनाथ एवं नकुल नाथ द्वारा कबीर पंथ के अनुसार पूजा अर्चना व आरती करने के उपरांत कबीरपंथ धर्म समिति साहिब सिंगोडी ने कमल नाथ एवं नकुल नाथ का शॉल श्रीफल से सम्मान किया। ज्ञात हो कि विगत 200 वर्षो से कबीरपंथियो द्वारा होली के अवसर पर यह पांच दिवसीय आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है । जिसमे छिंदवाडा जिले के विभिन्न ब्लाको सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ व महाराष्ट्र सहित देश के अनेको प्रांतो से कबीरपंथी उपस्थित होते है। इस ऐतिहासिक आयोजन मे उपस्थित होने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं उनके पुत्र नकुल नाथ का सिंगोडीवासियो ने अत्यंत भावपूर्ण ढंग से स्वागत किया। नागरी समाज द्वारा 30 नगाड़ो के साथ अतिथियो की आगवानी किया । कौमी एकता की प्रतीक बनी सिंगोड़ी की भूमि पर मिस्किनी समाज ने मुख्यमंत्री कमल नाथ का तहेदिल से स्वागत किया। इस अवसर पर साहू समाज, चंद्रवंशी समाज सहित क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के पदाधिकारी व सदस्यो सहित हजारो की संख्या मे कबीरपंथी व ग्रामीणजन उपस्थित हुये।
छिंदवाड़ा एजूकेशन पार्क स्थापना किये जाने की मांग
मुख्यमंत्री कमल नाथ के निज निवास शिकारपुर मे 25 मार्च को जिले के विभिन्न निजी महाविधालय, कौशल विकास केंद्र, डिप्लोमा एसोसियेसन, कम्प्यूटर एसोसियेसन सहित अन्य संगठनो ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हे शिक्षण एवं कौशल उन्नयन क्षेत्र से जुड़े विविध विषयो से अवगत कराते हुये जिले मे एजुकेशन पार्क की स्थापना किये जाने की मांग भी किया। इसके उपरांत कमल नाथ ने पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सिवनी से आये कार्यकर्ताओ के प्रतिनिधिमंडल से भी भेंट किया।
एनएसयूआई ने अपनी चुनावी रणनीति से अवगत कराया
Ñअपने व्यस्तम कार्यक्रम के बीच मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 25 मार्च को छिंदवाडा ग्रामीण एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ से भेंटकर प्रसन्नता जाहिर करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर एनएसयूआई पदाधिकारियो ने लोकसभा व विधानसभा चुनावो की तैयारी एवं अपनी भावी योजनाओ से उन्हे अवगत कराया।
आज मोरडोंगरी, कोड़िया और औरिया लेंगे जनसभा
अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार कमल नाथ एवं नकुल नाथ आज 26 मार्च दिन मंगलवार को कमलनाथ एवं नकुल नाथ प्रात: 11 बजे पांढुर्णा ब्लाक के ग्राम मोरडोंगरी मे जनसभा को संबोधित करने के उपरांत दोपहर 12 बजे नांदनवाडी के ग्राम कौडिया एवं दोपहर 1 बजे चौरई ब्लाक के ग्राम औरिया मे जनसभा को संबोधित करेंगे तत्पश्चात वे शिकारपुर पहुंचेंगे।