Type Here to Get Search Results !

हज यात्रियों को बेहतर सुविधा दिलाने त्रिवार्षिक कार्यकारिणी का गठन

हज यात्रियों को बेहतर सुविधा दिलाने त्रिवार्षिक कार्यकारिणी का गठन 

7 व 9 अप्रैल को हाजियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा 

सिवनी। गोंडवाना समय।
विगत दिवस सेंट्रल इंडिया खादिमउल हुज्जाज कमेटी सिवनी (म.प्र.) का त्रिवार्षिक कार्यकारिणी का गठन किया गया । उपस्थित जनसमूह के द्वारा सर्वसम्मति से कमेटी के संरक्षक के पद पर हॉजी मोहम्मद युसूफ पटेल साहब, हाजी सैय्यद गुलाम हैदर साहब, अल्हाज अब्दुल सत्तार खान एवं हॉजी मोहम्मद आरिफ खान को चुना गया । तत्पश्चात कमेटी के अध्यक्ष पद पर अल्हाज मोहम्मद नजीर खान को सर्वसम्मति से चुना गया एवं इन्होंने इस पद को स्वीकार करते हुए आगामी प्रत्येक वर्ष में 3 हज प्रशिक्षण एवं हज यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का विश्वास दिलाते हुए अपनी नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है।

इन्हें बनाया गया पदाधिकारी

कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल मोईन खान, हाजी इरफानउल हक, सचिव-अबरार अहमद साहब, सह सचिव-हाजी मोहम्मद साबिर खान, मोहम्मद सोहेल हैदरी, मोहम्मद अरशद हैदरी, कोषाध्यक्ष-अल्हाज अब्दुल वाहिद खान (मुन्ना भाई), मीडिया प्रभारी- शानू पाशा, फिरोज खान एवं सादिक खान को बनाया गया ।

इन्हें बनाया गया कार्यकारिणी सदस्य 

सेंन्ट्रल इंडिया खादिमउल हुज्जाज कमेटी सिवनी का जिला स्तर की कार्यकारिणी के सदस्यों का भी गठन किया गया । जिसमें लखनादौन ब्लाक से रफीक अहमद खान, धनौरा ब्लाक से अनवर आलम, छपारा ब्लाक से इनायत मोहम्मद खान, बरघाट ब्लाक से बसीउर्रहमान खान, डॉ. रियाज खान तथा जाहिद खान, अरी से अब्दुल हकीम पटेल, कान्हीवाडा से हाजी मोहम्मद हामिद खान, खवासा से हाजी मोहम्मद साबिर खान को शामिल किया गया है । समिति के अन्य कार्यकारिणी सदस्यो में श्री हाजी लियाकत अली, डॉ. सैयद शमसुल हसन, समीउर्रहमान खान (बब्लू), हाजी मोहम्मद असलम (अत्तू भाई), शकील अख्तर, अब्दुल नईम खान, मोहम्मद सफदर शाह, हाजी इश्तयाक खान, हाजी अब्दुल नईम खान, अब्दुल हमीद खान, हादी खान, हाजी मोहम्मद अतीक (बॉस), अकबर अली को बनाया गया । कमेटी के सचिव अबरार अहमद द्वारा बताया गया कि यह निर्णय लिया गया कि आगामी 07 अप्रैल 2019 दिन रविवार एवं 09 जून 2019 को हाजियो को प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा, जिसमें जिले एवं बाहर के हज प्रशिक्षकों को बुलाकर हज यात्रियों को बेहतरीन से बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जावेगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.