27 मार्च को स्वाइन फ्लू विषय पर लाइव फोन इन कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग
छिन्दवाड़ा। गोंडवाना समय।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे. एस. गोगिया ने बताया कि 27 मार्च को स्वाइन फ्लू एच 1 एन 1 से संबंधित लाइव फोन इन कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आकाशवाणी भोपाल के स्टूडियो से की जाएगी। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा स्वाइन फ्लू एच 1 एन 1 विषय पर आशा कार्यकतार्ओं के सवालों का जवाब दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग के दौरान श्रोता आकाशवाणी के फोन नंबर 0755-2660902 एवं 2660923 पर सवाल पूछ सकते हैं। डॉ जे एस गोगिया ने सभी स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रश्न पूछ कर लाभ उठाने की अपेक्षा की है जिससे स्वाइन फ्लू के संबंध में लोगों की अधिक से अधिक शंकाओं का समाधान किया जा सके। यह कार्यक्रम 28 मार्च दिन गुरुवार को दोपहर 1:15 से 2:15 तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जाएगा।