बरघाट के 38 स्कूल के बच्चों को नहीं मिल रहा डेढ़ माह से सरकारी निवाला
परिवहनकर्ता बच्चों का छीन रहा निवाला
सिवनी। गोंडवाना समय।
एक तो स्कूलों में मौजूद बच्चों की संख्या के अनुपात में शासन अनाज न देकर बच्चों का निवाला छीन रही है। वहीं दूसरी खाद्यआपूर्ति विभाग और मिड-डे मिल प्रभारियों की अनदेखी के चलते अनाज सप्लाई करने वाला परिवहनकर्ता बच्चों का निवाला छीन रहा है। अनुबंध के बावजूद समय पर सोसायटियों में खाद्यान्न नहीं पहुंचा रहा है। ऐसे में जिले के कई स्कूलों में मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है। लिहाजा समूह संचालक बच्चों को आलू पोहा परोस रहे हैं। इसकी बानगी सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड अंतर्गत 38 स्कूल हैं जहां पर तकरीबन डेढ़ महीने से सरकारी निवाला नहीं मिल रहा है।
28 प्राथमिक शाला और 10 माध्यमिक शाला
जानकारी के मुताबिक विकासखंड बरघाट अंतर्गत आने वाली सोसायटी आष्टा, नांदी, गंगेरूआ, बिरहोली, सजनवाड़ा, निवारी, नगझर, खामी, धारनाकला, बेहरई, धोबीसर्रा, केसला, बम्होड़ी, बोरीकलां,अरी, उसरी, साल्हेखुर्द, बरघाट क्रमांक एक, वृहत्ताकार बरघाट, बम्हनी, लोहारा, टिकारी,चिमनाखारी, कल्याणपुर तथा अतरी में फरवरी माह का खााद्यान्न उपलब्ध न होने के कारण बरघाट विकासखंड के 28 प्राथमिक शाला और 10 माध्यमिक शाला में फरवरी माह से लेकर आज तलक यानी डेढ़ माह से मध्यान्ह भोजन नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे में कुछेक समुह अपनी क्षमता के आधार पर बच्चों की दोपहर में आलू पोहा खिलाकर उनकी भूख मिटा रहे हैं।
शिकायत के बाद भी अफसर नहीं गंभीर
बच्चों के निवाले और सेहत की परवाह करने वाले अधिकारी भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। इसकी बानगी जिला पंचायत सीईओ और मिड-डे मिल अधिकारी को शिकायत करने के बावजूद आज तलक सोसायटियों और समूह के पास अनाज नहीं पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक 11 मार्च को बरघाट बीआरसी द्वारा जिला पंचायत की कार्यपालन अधिकारी को सोसायटी में खाद्यान्न न उपलब्ध होने की शिकायत कर चुके हैं लेकिन जिला पंचायत कार्यालय से अब तक कोई पहल नहीं की गई है। यही वजह है कि 16 मार्च को भी बरघाट के 38 स्कूलों में मध्यान्ह भोजन नहीं बना था।
ट्रांसपोर्टर पर मेहरबान नान और खाद्य आपूर्ति विभाग
नागरिक आपूर्ति विभाग से जुड़े हुए सूत्र बताते हैं कि बरघाट क्षेत्र में अनाज की सप्लाई करने का ठेका कटंगी का टेम्भरे ट्रांसपोर्टर द्वारा लिया गया है। ट्रांसपोर्टर द्वारा समय पर बरघाट क्षेत्र की सोसायटी में अनाज न पहुंचाने के कारण स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की समस्या आ रही है। यह बात नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी जानते हैं बावजूद कटंगी के उस ट्रांसपोर्टर पर मेहरबानी बनी हुई है। इस मामले को लेकर जब नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक संजय सिंह को फोन लगाया गया तो उनका मोबाईल नंबर स्वीच आॅफ बता रहा था। इसी तरह जिला पंचायत की मिड-डे मिल प्रभारी अम्रता चौधरी का नंबर भी स्वीच आॅफ था।