नशा मुक्ति व फिजुलखर्च रोकने का लिया संकल्प
बालोद। गोंडवाना समय।गोंड़ समाज का वार्षिक सम्मेलन कंकालिन जिला बालोद छत्तीसगढ़ में महा शिवरात्रि अवसर पर 3 मार्च को कृष्णा नेताम गोंडी साहित्य विद के मुख्य आतिथ्य एवं आर एन ध्रुव प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय विकास संघ छत्तीसगढ़ की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर कंकाली क्षेत्र के सभी गांव में शत-प्रतिशत नशा मुक्ति, सामूहिक सामाजिक विवाह को प्राथमिकता दिए जाने, समाज में जन्म संस्कार में कपड़ा, विवाह संस्कार में अनावश्यक सामग्री एवं मृत्यु संस्कार में कपड़ा के स्थान पर केवल नगद राशि भेंट कर फिजूलखर्ची को रोकने समाज में आर्थिक समृद्धि के लिए एक छोटा सा पहल करने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर भागीरथी नागवंशी, बलराम गोटी,भावसिंह टेकाम, मेघनाथ सलाम, सखा राम सिन्द्राम, पवर सिंह ठाकुर, भुनेश्वर सिंह नागवंशी, छबि लाल कुरैटी सहित विभिन्न गांव से पधारे हुए बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं पितृ शक्ति उपस्थित थे।


