Type Here to Get Search Results !

विद्यार्थी सीख रहे जीवन जीने की नवीन शैलियां

विद्यार्थी सीख रहे जीवन जीने की नवीन शैलियां 

जीवन कौशल पायलेट प्रोजेक्ट की राज्यस्तरीय मॉनिटरिंग संपन्न 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में भोपाल से आई सुश्री शिखा बोहरा ने किया सिवनी विकासखंड में आयोजित जीवन कौशल पायलट प्रोजेक्ट  सिवनी विकासखंड के नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय सिवनी मे आयोजित किया गया । जिसमें एमएलबी विद्यालय सिवनी शासकीय हाई स्कूल बोरदई, शासकीय स्कूल बीझांवाड़ा, शासकीय हाईस्कूल बांंकी, शासकीय हाईस्कूल दिघौरी, शासकीय हाईस्कूल कान्हीवाड़ा, हायर सेकंड्री विद्यालय गोपालगंज, शासकीय हाई सेकेंडरी विद्यालय बंडोल के छात्र-छात्राओं छात्राओं से सिवनी जिले में विगत 2 वर्ष से आयोजित जीवन कौशल विषय पर चर्चा की तथा मध्य प्रदेश में बेहतर ढंग से सिवनी विकासखंड में आयोजित जीवन कौशल कार्यक्रम पर खुशी जाहिर करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी एस बघेल, श्री एस पी लाल जीवन कौशल जिला नोडल अधिकारी श्री महेश गौतम एडीपी विपनेश जैन तथा जिले के मास्टर ट्रेनर विजय शुक्ला, श्री सुनील तिवारी, समसुननिशा, श्रीमती रश्मि नामदेव एवं श्रीमती पूनम सूर्यवंशी को बधाई दी। सिवनी जिले में यह कार्यक्रम छात्रों में जीवन जीने की नवीन शैलियों का उद्भव पैदा किया है ।
                जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी एस बघेल ने जिले के मास्टर ट्रेनर टीम को बधाई प्रेषित की तथा भविष्य में संपूर्ण जिले में लागू होने वाले इस जीवन कौशल कार्यक्रम मैं अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षक टीम से सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा जाहिर की इस कार्यक्रम में बोरदई से आर.एन.राय, भोगाखेड़ा से श्री गोस्वामी, श्री वरूण सनोडिया हाईस्कूल दिघौरी, शास. हाईस्कूल बांकी से श्री संतोष सूर्यवंशी, श्री डेहरिया एवं श्रीमती दास अन्य विद्यालय के प्रशिक्षक टीम के शिक्षकों ने अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेम नारायण वारेश्वा ने किया। जीवन कौशल कार्यक्रम मे सहभागिता प्रदान करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं जिला प्ऱशिक्षक प्रशिक्षक टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन सी विजय शुक्ला नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय सिवनी ने किया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने गतिविधि से कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.