Type Here to Get Search Results !

नारी के बदलते स्वरुप का समीक्षात्मक अध्ययन में पीएचडी उपाधि से सम्मानित

नारी के बदलते स्वरुप का समीक्षात्मक अध्ययन में पीएचडी उपाधि से सम्मानित 

राज्यपाल ने केवलारी की डॉ शेल तिवारी को दिया सम्मान 

केवलारी। गोंडवाना समय। 
रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय जबलपुर में आयोजित 31 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन श्रीमति आनंदी वेन पटेल कुलाधिपति राज्यपाल मध्य प्रदेश की अध्यक्षता एवं प्रो. कपिलदेव मिश्रा कुलपति, प्रो. कमलेश मिश्र कुलसचिव, राधिका प्रसाद मिश्रा, कमलनयन शुक्ला विभाग प्रमुखो की गरिमामय उपस्थिति मे आयोजित किये गये भव्य समारोह में विभिन्न विषयों पर शोध कार्य के लिए 123 छात्र-छात्राओ को पीएचडी उपाधि व विभिन्न क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्यों के लिए 21 छात्र-छात्राओ को स्वर्णपदक प्रदान किये गये। आयोजित दीक्षांत समारोह में केवलारी निवासी  स्व: पं. काशी प्रसाद तिवारी की बेटी, पंडित मुन्नू महाराज की बहन सुश्री डाक्टर शैल तिवारी ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से  प्रोफेसर श्री राधिका प्रसाद मिश्रा के मार्गदर्शन मे confirm. /TEC/ 2018 / 08 के माध्यम से जारी कर दिया । केवलारी नगर की बेटी ने रामायण काल (त्रेतायुग) की नारी, महाभारत काल  (द्वापर युग) की नारी ओर इक्कीसवी सदी वर्तमान काल की नारी का बदलता स्वरुप का चित्रण कर पुस्तक भारत को समर्पित किया है ।
संस्कृत विषय के तहत नारी के बदलते स्वरुप का समीक्षात्मक अध्ययन मे शोध कार्य कर लिखित पुस्तक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को दिनांक 8 जून 2018 समर्पित किया था। जिसका नोटिफिकेशन दिनांक 5 जुलाई  2018  को माननीय कुलपति रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय ने नोटिफिकेशन क्रमांक

समाजिक सरोकारों के प्रति अपने दायित्वों एवं अनुसंधान पर देना होगा बल

वहीं गुरुवार 14 मार्च 2019 को रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय मे मध्य प्रदेश की राज्यपाल महोदया के हस्ते डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। पंडित कुंजी लाल दुबे प्रेक्षागृह (आडिटोरियम) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय मे आयोजित किये भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलाधिपति राज्यपाल महोदया ने विभिन्न विषयों पर शोध कार्य किये गये 123 छात्र-छात्राओ को उपाधि से सम्मानित किया। महामहिम  राज्यपाल महोदय ने अपने उद्बोधन मे कहा कि छात्र-छात्राओ को समाजिक सरोकारो के प्रति अपने दायित्वो एवं अनुसंधानो पर बल देना होगा। आगे उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों का रोपण, महिला सशक्तिकरण, दलितोत्थान, बच्चो मे प्रेरणा जेसे विषयों एवं समस्याओं को अध्ययन एवं अनुसंधान के माध्यम से समाज को लाभान्वित करने का समय है। महामहिम राज्यपाल महोदया ने पदक ओर उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को बधाई देते हुए आव्हान किया कि दीक्षांत को अंत ना समझे अपने अंदर उर्जित ज्ञान की अभिलाषा को सदैव जीवन्त वनाये रखे ओर समाज की अशिक्षा अंधविश्वास, गरीबी हिंसा भेदभाव से मुक्ति दिलाने का प्रयास करते रहना होगा । भव्य दीक्षांत समारोह में केवलारी नगर की बेटी डा. शैल तिवारी ने संस्कृत विषय नारी का बदलता स्वरुप मे शोध उपाधि मिलने पर नगर ओर जिले को गौरवान्वित किया है । डॉ. शैल तिवारी की इस उपलब्धी पर उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाये देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना किया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.