नारी के बदलते स्वरुप का समीक्षात्मक अध्ययन में पीएचडी उपाधि से सम्मानित
राज्यपाल ने केवलारी की डॉ शेल तिवारी को दिया सम्मान
केवलारी। गोंडवाना समय।रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय जबलपुर में आयोजित 31 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन श्रीमति आनंदी वेन पटेल कुलाधिपति राज्यपाल मध्य प्रदेश की अध्यक्षता एवं प्रो. कपिलदेव मिश्रा कुलपति, प्रो. कमलेश मिश्र कुलसचिव, राधिका प्रसाद मिश्रा, कमलनयन शुक्ला विभाग प्रमुखो की गरिमामय उपस्थिति मे आयोजित किये गये भव्य समारोह में विभिन्न विषयों पर शोध कार्य के लिए 123 छात्र-छात्राओ को पीएचडी उपाधि व विभिन्न क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्यों के लिए 21 छात्र-छात्राओ को स्वर्णपदक प्रदान किये गये। आयोजित दीक्षांत समारोह में केवलारी निवासी स्व: पं. काशी प्रसाद तिवारी की बेटी, पंडित मुन्नू महाराज की बहन सुश्री डाक्टर शैल तिवारी ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से प्रोफेसर श्री राधिका प्रसाद मिश्रा के मार्गदर्शन मे confirm. /TEC/ 2018 / 08 के माध्यम से जारी कर दिया । केवलारी नगर की बेटी ने रामायण काल (त्रेतायुग) की नारी, महाभारत काल (द्वापर युग) की नारी ओर इक्कीसवी सदी वर्तमान काल की नारी का बदलता स्वरुप का चित्रण कर पुस्तक भारत को समर्पित किया है ।
संस्कृत विषय के तहत नारी के बदलते स्वरुप का समीक्षात्मक अध्ययन मे शोध कार्य कर लिखित पुस्तक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को दिनांक 8 जून 2018 समर्पित किया था। जिसका नोटिफिकेशन दिनांक 5 जुलाई 2018 को माननीय कुलपति रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय ने नोटिफिकेशन क्रमांक