नहर निर्माण कम्पनी ने बिना परमिशन के तीन माह से खोदकर रख दी प्रधानमंत्री सड़क
डायवर्सन भी नहीं बनाया
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर स्थित भोंगाखेड़ा और छुआई के बीच निजी कम्पनी ने नहर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को खोदकर छोड़ दिया है। जिससे छुआई व अन्य गांव के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। छुआई के संदीप बघेल,विक्रम बघेल बताते हैं कि तीन माह से ज्यादा समय से सड़क खोदकर छोड़ दी गई है पुलिया का निर्माण नहीं किया गया है। उनका कहना है कि पुलिया बनाते तक उसकी खुदाई करनी चाहिए थी।
बारिश होते ही जाम हो जाते हैैं वाहनों पहिए-
एक तरफ नहर कम्पनी ने जहां प्रधानमंत्री गा्रम सड़क को खोदकर दो भाग में तब्दील कर दिया है। वहीं लोगों के आवाजाही के लिए डायवर्सन मार्ग भी नहीं बनाया है। ऐसे में लोगों को सड़क के बगल स्थित खेत से जाना पड़ रहा है। लोग बताते हैं कि बारिश होते ही खेत की काली मिट्टी दलदल बन जाती है। कुछ दिन पूर्व बारिश होने से पूरा खेत दलदल बन गया था। उसी दरमियान जब बच्चों की बस छुआई गांव के लिए निकली तो मिट्टी में फांस गई थी। वहीं आटो व बाइक चालक फंस गए थे। ऐसे में जेसीबी मशीन से खींचकर वाहनों को निकाला गया था।
एक भी सड़क की नहीं ली गई परमिशन-
नहर निर्माण कम्पनी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को बिना परमिशन लिए ही खोद दिया जा रहा है। भोंगाखेड़ा से छुआई रोड की सड़क की भी नहर निर्माण कम्पनी द्वारा कोई परमिशन नहीं ली गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी बताते हैं कि बिना परमिशन सड़क खोदे जाने को लेकर कई पत्र प्रशासन को लिख चुके हैं लेकिन नियमों को काई पालन नहीं किया जा रहा है।
बौखला गए अधीक्षण यंत्री-
नहर में चल रहे घटिया निर्माण और कैग की रिपोर्ट को लेकर लगातार खबर प्रकाशित करने पर सुधार करने की बजाय पेंच व्यपवर्तन योजना के सिवनी अधीक्षण यंत्री अनिल सिंग बौखला गए हैं। गोंडवाना समय की टीम ने जब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को बिना परमिशन के खोदे जाने पर सवाल किया तो उनका साफ कहना था कि आप लगातार पेपर में छाप रहे हैं और हम आपकों कोई जवाब नहीं देंगे।