दो से अधिक संतान होना पाए जाने पर एक सहायक अध्यापक सेवा से पृथक
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा द्वारा दो से अधिक संतान होना पाए जाने पर श्री पुरुषोत्तम डेहरिया सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला कन्या धनौरा (हर्रई) को मध्य प्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के भाग तीन 5 (ख) के तहत सेवा से पृथक कर दिया है। इसके साथ ही उनकी निलंबन अवधि को समस्त प्रयोजनों के लिए अमान्य करते हुए विभागीय जांच प्रकरण समाप्त कर दिया गया है।