जीएसयू ने बनाया हेल्पलॉइन तो रक्तदान के लिये करेंगे कार्य
जीएसयू भोपाल की नगर कार्यकारिणी गठित
भोपाल। गोंडवाना समय।गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक 15 मार्च 2019 दिन शुक्रवार को प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम धुर्वे, प्रदेश महासचिव दीपांशु उइके, प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ट दीपशिखा मरावी और जिला अध्यक्ष नीरज वारीवा की अध्यक्षता में मासिक मीटिंग संपन्न हुई । जीएसयू की मासिक बैठक में जीएसयू भोपाल की कार्य करने की रूप रेखा तैयार की गयी और नगर कार्यकारणी का भी गठन किया गया । नगर कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष नरेश तेकाम, उपाध्यक्ष भानुप्रिया सैयाम, महासचिव सिमरन असनानी, सचिव शुभम उइके, कोषाध्यक्ष भावना परते, प्रवक्ता वैशाली जय वर्धने को बनाया गया । वहीं मासिक बैठक में जीएसयू भोपाल के सदस्यों को सुविधा देने के लिए भी योजना तैयार की गयी है । जीएसयू हेल्पलॉइन सेवा का गठन किया गया है । जिसका उद्देश्य यह है कि भोपाल के किसी भी सदस्यों को संगठन के माध्यम से मदद की आवश्यकता पड़ने पर जीएसयू संगठन भोपाल के द्वारा 24 घंटे तैयार रहेगी । जीएसयू हेल्पलॉइन का सहयोग लेने के लिये नीरज वारीवा के मोबाईल नंबर 8462019503, नरेश तेकाम के मोबाईल नंबर 8982312552, सुरेन्द्र धुर्वे के मोबाईल नंबर 8964869002, डॉ. फणीश कुसरे सर जी के मार्गदर्शन पर
जीएसयू ब्लड बैंक बनाये जाने की योजना भी है । इसके साथ ही सांस्कृतिक क्षेत्र में और खेल के क्षेत्र में भी जीएसयू ने छात्रों को प्राथमिकता के साथ उचित मंच व मैदान उपलब्ध कराने के लिये कार्य करने की रूपरेखा तैयार की गई है ।