नान के साथ परिवहन ठेकेदार निगल गया ट्रक लोडिंग का करोड़ों रुपए
प्रशासन फिर भी डिफाल्टर ठेकेदार पर है नतमस्तक
सिवनी। गोंडवाना समय।सिवनी जिले में धान हो या फिर गेहूं का परिवहन कार्य कर रहा परिवहन ठेकेदार गोलू अग्रवाल ट्रक लोडिंग का करोड़ों रुपए निगल गया है। नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर भाजपा परिवहन ठेकेदार ने यह खेल किया है। सबसे खास बात तो यह है कि परिवहन ठेकेदार गोलू अग्रवाल को एक बार डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है लेकिन फिर बालाजी फर्म के नाम पर फिर खरीदी समितियों को चूना लगा रहा है। सूत्रों की मानें तो इस बार फिर ट्रक लोडिंग के नाम की पांच से छह करोड़ रुपए की राशि चपत लगा चुका है। जबकि समिति संचालक की मानें तो योजना प्रांरभ यानी 2007-08 से अब तक ट्रक लोडिंग की तकरीबन 60 करोड़ रुपए की राशि चपत लगा चुके हैं।
हम्मालों की राशि से बना ली करोड़ों की सम्पत्ति
नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर ट्रक लोडिंग के हम्मालों की राशि डकारकर परिवहन ठेकेदार गोलू अग्रवाल करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक बन गया है। सूत्रों की मानें तो परिवहन ठेकेदार कुछ साल पहले सिर्फ दो ट्रक लेकर सिवनी आए थे लेकिन आज वे दर्जनों ट्रकों के मालिक बन गए हैं बल्कि जबलपुर रोड पर नगझर के समीप जमीन लेकर आलीसान फार्म हाउस तैयार कर लिए हैं। सूत्रों की मानें तो इसके अलावा और भी सम्पत्ति बना चुके हैं।मोहगांव समिति को लेनी है एककरोड़ से ज्यादा की राशि
धोबीसर्रा,बादलपार और मोहगांव में इस साल खरीदी की गई धान का ट्रक लोडिंग का पैसा परिवहन ठेकेदार गोलू अग्रवाल से 50 लाख रुपए लेना है। जबकि योजना प्रारंभ यानी 2007-08 से एक करोड़ रुपए से ज्यादा राशि लेनी है। मोहगांव समिति के के प्रबंधक एलएस तुर्कर बताते हैं कि परिवहन ठेकेदार को नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी परिवहन ठेकेदार को परिवहन से लेकर ट्रक लोडिंग की राशि एक मुस्त खाते में डाल देते हैं। जबकि ट्रक लोडिंग की राशि समिति के खाते में भेजनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता है और नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर ट्रक लोडिंग की राशि को हड़प रहे हैं। इस मामले को लेकर कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच से संज्ञान में लाया गया है। जिसके बाद कार्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समिति प्रभारियों को 14 फरवरी को पत्र लिखकर विस्तृत जानकारी मांगी गई थी कि धान एवं गेंहू उपार्जन के दौरान गत वर्ष का परिवहनकर्ता से कितनी राशि लेनी है। जिसकी जानकारी समस्त समिति प्रबंधकों व खरीदी प्रभारियों से लेकर नागरिक आपूर्ति निगम से मांगी गई थी। जिसके बाद नागरिक आपूर्ति निगम ने परिवहन ठेकेदार से अनुमानित एक करोड़ 17 लाख रुपए की राशि लेना बताया है। हालांकि यह राशि पूरी तरह सही नहीं मानी जा सकती है क्यों कि जिले की 57 समितियों को यह राशि नहीं दी गई है जो कि उक्त राशि से कई गुणा ज्यादा हो सकती है। यह राशि गेहंू के दो सीजन और धान के दो सीजन की बताई जा रही है।खटाई में पड़ सकता है परिवहन ठेकेदार
बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया द्वारा ली गई प्रेस कान्फेंस के दौरान धान के उठाव को लेकर हुई चर्चा में साफतौर पर भाजपा परिवहन ठेकेदार की मनमानी और कांग्रेस सरकार को बदनाम करने का मुद्दा उठा है। जिसको लेकर विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजकुमार उर्फ पप्पु खुराना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने की बात कही है। अगर विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष ने परिवहन ठेकेदार की करतूत को मुख्यमंत्री कमलनाथ को बता दी तो परिवहन ठेकेदार गोलू अग्रवाल का आगामी ठेका खटाई में पड़ सकता है। वहीं उसे ठेका देने वाले अधिकारी और उसके साथ मिलकर ट्रक लोडिंग की राशि को गोलमाल करने वाले अधिकारी भी नप सकते हैं। ट्रक लोडिंग की राशि के संबंध में जब जिले के नागरिक आपूर्ति अधिकारी संजय सिंह के मोबाईल पर कॉल किया गया तो स्वीच आफ बता रहा था।समिति जहां चाहे वहां चले जाए
ट्रक की लोडिंग उनके हम्माल करते हैं इसलिए समिति को राशि क्यों दे। अगर समिति को राशि नहीं दे रहे हैं तो वे किसी भी कोर्ट में जहां चाहे वहां चले जांए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।गोलू अग्रवाल, परिवहन ठेकेदार