आचार संहिता से पहले कांग्रेस सरकार ने थोक में किए तबादले
जनजातिय विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, माइनिंग,आबकारी सहित आरईएस विभाग के तबादले
सिवनी। गोंडवाना समय।
कांग्रेस पार्टी की चल रही तबादला नीति में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्र्व ग्रामीण विकास विभाग सहित जनजातीय कार्य, आबकारी विभाग, माइनिंग विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के थोक में तबादले कर दिए हैं। तबादले किए जाने के बाद हड़कंप मच गई है। कई अधिकारी-कर्मचारी तबादला रूकवाने के जुगाड़ में लग गए हैं। वहीं कुछेक स्टे लाकर रूकने की कवायद में है। ग्रामीण विकास विभाग के तहत एसडीओ,उपयंत्री,पंचायत समन्वयक सहित पंचायत सचिव शामिल हैं। जिसमें सबसे ज्यादा पंचायत सचिव के तबादले सिवनी जनपद पंचायत से किए गए हैं। सिवनी जनपद पंचायत से ऐसे सचिवों के तबादले किए गए हैं जो फील्ड में काम करने की बजाय जनपद पंचायत में अक्सर नजर आते थे और वे नेतागिरी भी करते थे। 8 मार्च को जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे के अनुमोदन के बाद जिला पंचायत सीईओ श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय ने तबादला सूची जारी कर दी है। तबादला की सूची जारी होते ही दूसरे विकासखंड और बहुत दूर भेजे जाने के बाद पंचायत सचिव झटपटा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 38 पंचायत सचिवों का तबादला किया गया है। हालांकि ऐसे सचिवों पर मेहरबानी बरती गई है जो जिन पंचायतों में कांग्रेस से जुड़े हुए सरपंच पदस्थ हैं। बताया जाता है कि तबादला के शिकार हुए पंचायत सचिव लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर सकते हैं।
स्थानांतरण से अभिषेक त्रिपाठी, बी पी सोनी, रानुलता मरावी, राकेश दुबे, अनुराग रावल हुये प्रभावित
वर्षो से जमे थे जनजातिय विभाग में स्थानांतरित होकर फिर मलाईदार पोस्ट पर पहुंचे
जनजाति विकास विभाग सिवनी में वर्षों से मुख्यालय में जमे कुछ कर्मचारियों व विभाग के अंतर्गत ही विकासखंड मुख्यालयों में जमे हुये कुछ कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है तो वहीं कुछ तो नवीन प्रभार दिया जाकर उपकृत भी किया गया है । जिनके पास एक प्रभार था उन्हें तीन तीन ब्लॉकों का प्रभार दे दिया गया है । जनजाति विभाग मुख्यालय में वर्षों से अपनी राजनैतिक व उच्च स्तरीय प्रशासनिक पकड के चलते जिला मुख्यालय के कार्यालय में जमे हुये थे और विभागीय सैटिंग में बड़ी भूमिका निभा रहे थे उन्हें जिला मुख्यालय से बाहर का रास्ता दिखाया गया है परंतु वहीं मुख्यालय से हटाकर उन्हें पुन: मलाईदार पोस्टों पर बैठाला गया है कुल मिलाकर अब वे जिला मुख्यालय में की जाने वाली सैटिंग को ब्लॉकों में जाकर बेखौफ होकर करेंगे । जनजाति विकास विभाग में श्री अभिषेक त्रिपाठी सहायक ग्रेड-2 को कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग सिवनी से कार्यालय विकासखंड अधिकारी धनौरा में नवीन पदस्थापना पर स्थानांतरित किया गया है वहीं श्री बी पी सोनी सहायक ग्रेड-2 कार्यालय विकासखण्ड अधिकारी छपारा को कार्यालय प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उच्च. माध्यमिक विद्यालय घंसौर विकाखण्ड स्थानांतरित किया गया है । इसी तरह श्रीमती कंचन यादव सहायक गे्रड-2 कार्यालय विकासखण्ड अधिकारी कुरई से कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग सिवनी जिला मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है । स्थानांतरित की प्रक्रिया में प्रभावित होने वालों में आगे कुमारी रानुलता मरावी सहायक ग्रेड-3 को कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग सिवनी जिला मुख्यालय से कार्यालय प्राचार्य शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर भेजा गया है वहीं श्री विजेन्द्र कुड़ोपे सहायक ग्रेड-3 कार्यालय प्राचार्य शा. उ. मा. विद्यालय पीपरवानी विकासखण्ड कुरई से कार्यालय प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरई स्थानांतरित किया गया है । इसी तरह से स्थानांतरण की नई नीति के तहत श्री राकेश दुबे मण्डल संयोजक कार्यालय विकासखण्ड अधिकारी कुरई जो कि एक ब्लॉक के प्रभारी थे उन्हें अब विकासखण्ड सिवनी, बरघाट, केवलारी अर्थात तीन ब्लॉक का विकासखण्ड अधिकारी बनाया जाकर स्थानांतरण किया गया है वहीं श्री अनुराग रावल मण्डल संयोजक को जिला मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग से कार्यालय विकासखण्ड अधिकारी घंसौर स्थानांतरित का नवीन प्रभार दिया गया है । जनजातिय कार्य विभाग सिवनी में स्थानांतरण की जद में भृत्य भी आये है जिनमें श्री संदीप उईके भृत्य को कार्यालय प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरई से कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग सिवनी स्थानांतरित किया गया है तो वहीं श्री बी के उईके भृत्य को कन्या आश्रम होलूटोला विकासखण्ड केवलारी से आदिवासी बालक छात्रावास सुकतरा विकासखण्ड कुरई स्थानांतरित किया गया है। स्थानांतरण होने के बाद विभागीय कर्मचारी जो जिला मुख्यालय में जमे थे वे पुन: मुख्यालय में ही रहने के लिये निरस्त कराने के प्रयास में लगे हुये है ।
ये हैं 38 सचिवों की सूची जिनका हुआ तबादला
अब्दुल अजीम खान ग्राम पंचायत जमुनिया सिवनी से ग्राम पंचायत गुर्रापाठा बरघाट, बसंत राय थांवरीकला सिवनी से बिनौरी घंसौर, अजय शर्मा ग्राम पंचायत बम्हनी सिवनी से ग्राम पंचायत पिपरिया घंसौर,हिम्मत सिंह सनोड़िया ग्राम पंचायत डुंगरिया सिवनी से ग्राम पंचायत गोरखपुर धनौरा, सियाराम डहेरिया ग्राम पंचायत बलारपुर से ग्राम पंचायत बाम्हनवाड़ा लखनादौन,राजेन्द्र यादव सचिव ग्राम पंचायत कंडीपार से परासपानी केवलारी,राजिक अंसारी खैरी सिवनी से जनपद घंसौर,दिनेश बघेल सचिव ग्राम पंचायत गरठिया से ग्राम पंचायत झोला केवलारी,रीना बघेल ग्राम पंचायत मैली सिवनी से ग्राम पंचायत मेहलोन,तरूण सनोडिया ग्राम पंचायत मेहलोन से मुंगवानी खुर्द जनपद पंचायत सिवनी,नंदकिशोर सनोड़िया ग्राम पंचायत सिहोरा से ग्राम पंचायत छिंदग्वार जनपद सिवनी,रहमान मंसूरी ग्राम पंचायत छिंग्दवार से ग्राम पंचायत सिहोरा जनपद पंचायत सिवनी,योगेन्द्र ठाकुर ग्राम पंचायत बोरीकला बरघाट से ग्राम पंचायत पिण्डरई खुर्द बरघाट, खडगसिंह मर्सकोले सचिव ग्राम पंचायत मउ बरघाट से ग्राम पंचायत मांगपुर जनपद बरघाट, डीलक्सा गौतम सचिव सहसना ग्राम पंचायत लखनादौन से ग्राम पंचायत ताखलाकला बरघाट, संजय यादव ग्राम पंचायत बम्होड़ी बरघाट से ग्राम पंचायत बम्हनी बरघाट, रतीराम गौतम ग्राम पंचायत सहसना लखनादौन से ग्राम पंचायत ताखलाकला जनपद पंचायत बरघाट,युगलकिशोर पटले सचिव ग्राम पंचायत मोहगांव जनपद पंचायत लखनादौन से ग्राम पंचायत चिमनाखारी जनपद पंचायत बरघाट, चंद्रशेखर पारधी ग्राम पंचायत आमई जनपद पंचायत लखनादौन से ग्राम पंचायत निवारी जनपद पंचायत बरघाट, सुनील बघेल ग्राम पंचायत गरठिया जनपद लखनादौन से ग्राम पंचायत लूघरवाड़ा जनपद पंचायत सिवनी, प्रदीप तिवारी ग्राम पंचायत खूबी रैयत जनपद लखनादौन से पुरवाामाल जनपद पंचायत लखनादौन, हिरईलाल डेहरिया ग्राम पंचायत पुरवामाल लखनादौन से ग्राम पंचायत खूबी रैयत लखनादौन, श्रीमति भारती उइके ग्राम पंचायत करनपुर रैयत लखनादौन से ग्राम पंचायत झामरमाल लखनादौन, पप्पु गिरी गोस्वामी ग्राम पंचायत घूरवाड़ा जनपद पंचायत केवलारी से ग्राम पंचायत सिरोलीपार जनपद पंचायत लखनादौन, श्रीमति निर्मला राय ग्राम पंचायत बिछुआ रैयत गंगाटोला,जनपद पंचायत केवलारी से ग्राम पंचायत चिखली केवलारी, केके साहू सचिव ग्राम पंचायत चरी जनपद पंचायत घंसौर से ग्राम पंचायत घोघरी नागन लखनादौन,ओझाईलाल उइके सचिव ग्राम पंचायत पौंडी जनपद पंचायत घंसौर से ग्राम पंचायत चरी जनपद पंचायत घंसौर,सुखदेव पटेल ग्राम पंचायत नयेगांव घंसौर ग्राम पंचायत बगदरी घंसौर, सूश्री पूजा बर्मन सचिव ग्राम पंचायत मानेगांव जनपद घंसौर से ग्राम पंचायत बरैदा जनपद पंचायत घंसौर,चिंतामन गिरियाम ग्राम पंचायत बरौदा जनपद पंचायत घंसौर से ग्राम पंचायत मानेगांव जनपद पंचायत घंसौर, रामदयाल उइके ग्राम पउंचायत गोल्हिया जनपद पंचायत घंसौर से ग्राम पंचायत सर्रा घंसौर, बलभ्रद सिंह सचिव ग्राम पंचायत भटमतरा छपारा से ग्राम पंचायत बिहिरिया जनपद पंचायत छपारा, द्वारका रंगारे ग्राम पंचायत मैली जनपद पंचायत सिवनी से ग्राम पंचायत बगलई जनपद पंचायत सिवनी,सुरेन्द्र शर्मा सचिव ग्राम पंचायत बगलई जनपद पंचायत सिवनी से ग्राम पंचायत मैली जनपद पंचायत सिवनी,चंदन यादव सचिव ग्राम पंचायत आमाकोला जनपद पंचायत सिवनी से ग्राम पंचायत गोपालगंज जनपद पंचायत सिवनी,केदार चौधरी ग्राम पंचायत मोहगांव जनपद पंचायत कुरई से ग्राम पंचायत शिकारा घंसौर एंव गणेश यादव सचिव ग्राम पंचायत गणेशगंज लखनादौन से ग्राम पंचायत भरदा लखनादौन कर दिया गया है।
इधर से उधर हुए उपयंत्री
राकेश भारिल उपयंत्री जनपद पंचायत घंसौर से जनपद पंचायत बरघाट,विनोद पटले जनपद पंचायत बरघाट,उपयंत्री श्रीमति अर्पणा पटले छपारा से बरघाट,आशीष द्विवेदी उपयंत्री लखनादौन से जनपद पंचायत कुरई,दीपक राजपूत उपयंत्री घंसौर से जनपद पंचायत छपारा,श्रीमति तृप्ती पटेल उपयंत्री बींझावाड़ा सेक्टर ग्रामीण यांत्रिक उपसंभाग सिवनी से सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला सिवनी एवं सुश्री अपूर्वा जोशी उपयंत्री जनपद पंचायत सिवनी से बींझावाड़ा सेक्टर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग सिवनी किया गया है। जबकि नेमीचंद सूर्यवंशी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग सिवनी से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग छपारा एवं बीडी चौधरी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग छपारा से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग सिवनी में स्थानांतरण किया गया है।
पंचायत समन्वय भी इधर से उधर
पंचायत समन्वयक टीपी झारिया को जनपद पंचायत छपारा से जनपद पंचायत घंसौर एवं हरिराम टेम्भरे पंचायत समन्वयक अधिकारी को जनपद पंचायत घंसौर से यथावत जनपद पंचायत सिवनी किया गया है। जबकि शब्बीर खान पंचायत समन्वयक अधिकारी को जनपद पंचायत सिवनी से जनपद पंचायत घंसौर कर दिया गया है।
शराब और खनिज माफियाओं को संरक्षण देने वाले अफसरों का तबादला
जिले में लंबे समय से पदस्थ रहकर शराब और खनिज माफियाओं को संरक्षण देने वाले जिले के दो बेलगाम और चर्चित अफसर आरपी कमलेश और राकेश कुर्मी का सरकार ने तबादला कर दिया है। सहायक खनिज अधिकारी आरपी कमलेश का स्थानांतरण मंण्डला जिला कर दिया गया है। उनके स्थान पर बालाघाट में पदस्थ सुश्री आशा लता वैद्य को खनिज अधिकारी के रूप में पदस्थ कर दिया गया है। सुश्री आशा लता वैद्य पूर्व में छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ रह चुकी हैं। शराब माफियाओं के हिमायती अधिकारी राकेश कुर्मी का स्थानांतरण सहायक आयुक्त सागर के रूप में किया गया है। उनकी जगह नीमच से भीमराव वैद्य को सिवनी का आबकारी अधिकारी बनाया गया है।