Type Here to Get Search Results !

धिक्कार रैली निकाल कलेक्ट्रेट को घेरा,कमलनाथ और कांग्रेस मुर्दाबाद के लगाए नारे

धिक्कार रैली निकाल कलेक्ट्रेट को घेरा,कमलनाथ और कांग्रेस मुर्दाबाद के लगाए नारे

हाथों में भाजपा के झंडे थामकर बड़ी संख्या में निकले भाजपा कार्यकर्ता

सिवनी। गोंडवाना समय।
प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था व किसानों, युवाओं से की जा रही वादाखिलाफी के विरोध में शनिवार को भाजपा ने धिक्कार रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाईयों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पहले ज्ञापन के लिए तहसीलदार मौजूद थे लेकिन भाजपाई कलेक्टर या एसडीएम को ही ज्ञापन सौंपने की मांग की। जिसके बाद सूचना पाकर एसडीएम हर्ष सिंह मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लिया।

डेढ़ हजार से ज्यादा पदाधिकारी व कार्यकर्ता थे मौजूद

शनिवार को भाजपा कार्यालय से धिक्कार यात्रा निकाली गई। धिक्कार यात्रा बहुबली चौक बारापत्थर होते हुए गणेश चौक, शुक्रवारी से बस स्टैंड और फिर कचहरी चौक पहुंची थी। यह रैली  भाजपा कार्यालय से जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी की अगुवाई में निकली थी जिसमें  बालाघाट-सिवनी सांसद बोधसिंह भगत,विधायक दिनेश राय व राकेश पाल सहित तकरीबन डेढ़ हजार से ज्यादा की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथों में झंडा थामे हुए मौजूद थे।

कांग्रेस और कमलनाथ पर बरसे भाजपाई

भाजपाईयों ने किसानों के साथ छलावा करने के आरोप लगाते हुए शहर भर में रैली निकालकर जमकर नारे लगाए। कांग्रेस सरकार सहित मुखिया कमलनाथ को बुरा-भला कहते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए।अवकाश के दिन  धरना देकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे भाजपाईयों की इस रैली से कलेक्ट्रेट में कुछ देर शोरगुल सुनाई दिया। इसके बाद कलेक्टोरेट का माहौल शांत हो गया। सांसद व जिला अध्यक्ष ने किसानों की ओर से अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इससे पहले कचहरी चौक में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपाईयों ने प्रदेश सरकार की किसान व जन विरोधी नीतियों पर कटाक्ष किए। वक्ताओं ने कहा कि कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ कुठाराघात किया है। दस दिन में कर्जा माफ करने की घोषण करने वाली कांग्रेस सरकार दो महीने बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकी है। सिर्फ विज्ञापन और भाषण तक कांग्रेस सरकार की कर्ज माफी सीमित है।

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्थानीय विधायक को नहीं दिया सम्मान

धिक्कार रैली जब कलेक्ट्रेट पहुंची तो भाजपा के ज्ञापन का वाचन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुजीत जैन द्वारा वाचन किया गया। वाचन से पूर्व सुजीत जैन ने कार्यक्रम में मौजूद सिवनी-बालाघाट सांसद बोधसिंह भगत, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह और पूर्व जिला अध्यक्ष वेदसिंह ठाकुर,वर्तमान जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी को सम्मानीय जैसे शब्दों से सम्मानित किया लेकिन सिवनी विधायक दिनेश राय के नाम के पूर्व सम्मानित शब्दों का प्रयोग नहीं किया। इससे साफ होता है कि भाजपा के विधायक होने के बावजूद आज भी उनके प्रति भाजपा कार्यकताओं के अलग ही तेवर है।

एसडीओपी ने टीआई को लगाई फटकार:कहा उतर जाओ गाड़ी से

भाजपा की धिक्कार रैली के दौरान सिवनी एसडीओपी धूप के बावजूद और सुरक्षा व्यवस्था के चलते वाहन से उतरकर शहर भर में पैदल चले। वहीं डूंडासिवनी के नवागत थाना प्रभारी पूरे शहर भर में वाहन में ही सवार रहे। जैसे ही रैली तहसील कार्यालय की ओर रवाना हुई।
एसडीओपी की नजर वाहन  में ठाठ से बैठे हुए टीआई पर नजर पड़ी और सबके सामने उन्हें तत्काल फटकार लगाई और कहा कि वाहन से उतर जाओ और रैली के बगल से चलो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.