Type Here to Get Search Results !

उसके भू्ण को कोख में मारा जा रहा है आखिर क्यों ?

उसके भू्ण को कोख में मारा जा रहा है आखिर क्यों ?

अंर्तराष्टीय महिला दिवस सम्पन्न हुयी पी0सी0पी0एन0डी0टी0 कार्यशाला 

सिवनी। गोंडवाना समय। कलेक्टर श्री प्रवीण अढायच के निर्देशन में नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र सिवनी में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा कृषि विभाग सिवनी द्वारा संयुक्त रूप से अंर्तराष्टÑीय महिला दिवस का आयोजन किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0के0सी0 मेशराम ने बताया कि 08 मार्च अंर्तराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पी0सी0पी0एन0डी0टी0 विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर सिवनी की मंशा के अनुरूप डा0एच0पी0पटेरिया नोडल अधिकारी पी0सी0पी0एन0डी0टी0 ने आगनवाड़ी कार्यकतार्ओं से कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के सबंध में व्यक्तिगत चर्चा करते हुये उन्होने कार्यकतार्ओं को विश्वास दिलाया कि आप एक महिला है और महिलाओं पर ही ऐसे जघन्य अत्याचार हो रहे है कि उसके भू्रण को कोख में मारा जा रहा है उन्होने इसे रोकने हेतु उन्हें आगे आने का आहवाहन किया उन्होने कहा कि वे गोपनीय रूप से अपने अधिकारियों को बताये कि किन स्थानो पर अवैध गर्भपात किये जा रहे है तथा किन महिलाओं ने भू्रण की लिंग जांच कराने के उपरांत अपना गर्भपात कराया है । ऐसी कार्यकतार्ओं का नाम अधिकारियों द्वारा गुप्त रखा जावेगा तथा ऐसी महिलाओं से चर्चा करके उनसे जानकारी ली जावेगी तथा उन्हें सरकारी गवाह बनाकर लिंग की जांच करने वाले चिकित्सक तथा अवैध गर्भपात करने वाले चिकित्सक पर कडी से कडी कानूनी कार्यवाही की जावेगी । आंगनवाडी कार्यकतार्ओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में ऐसी जानकारी अवश्य जुटायेगी तथा अपने अधिकारियों को अवगत करावेगी ।
जिला माध्यम एवं विस्तार अधिकारी एस0के0 भोयर ने कार्यषाला में महिलाओं को प्रदत्त अधिकारो एवं उसकी रक्षा के सबंध में चर्चा की । कार्यषाला मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना बिसेन पूर्व सांसद एवं विधायक श्रीमति नीता पटेरिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति आरती शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति गौमती ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति लक्ष्मी धुर्वे एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा भी अपने उद्बोधन दिये । कार्यशाला में सी0डी0पी0ओ0 श्रीमति साधना पाठक श्रीमति मेरिन धुर्वे , जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमति स्मृता नामदेव डी0पी0एच0एन0ओ0 श्रीमति कमला कुमरे, उप जिला मीडिया अधिकारी श्रीमति शांति डहरवाल एवं स्वास्थ्य की आषा कार्यकर्ता एवं आगनवाडी कार्यकर्ता लगभग 300 की संख्या में उपस्थित हुए । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.