गंदगी की शिकायत वापस लेने धमका रहा बदनौर सचिव
लखनादौन। गोंडवाना समय।घर के सामने फैली गंदगी जिसके कारण आवेदक द्वारा 181 में शिकायत की गई तो सचिव ने शिकायत न कटवाए जाने के कारण जान से मारने की धमकी दी जिसकी रिपोर्ट थाना लखनादौन में दर्ज भी कराई गई है । उक्त मामला उक्त मामला इस प्रकार है कि आवेदक आविद कुरेशी के घर के सामने कूड़ा कचरा का ढेर एवं संडास का मलवा एवं गंदा पानी आवेदक के घर के सामने इकट्ठा हो जाता हैं । जिससे आवेदक आविद कुरेशी के घर के लोग एवं आजु बाजू वाले रहवशी बहुत परेशान हैं । आवेदक का कहना है कि मेरे घर के लोग हमेशा बीमार रहते हैं और इस प्रकार से रहना और बीमारी को बढ़ावा देना है।
आवेदक द्वारा इस मामले की शिकायत ग्राम पंचायत बदनोर के सचिव को भी अवगत कराया गया है लेकिन सचिव द्वारा ध्यान न देने पर आवेदक द्वारा 181 सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई जिससे अनावेदक सचिव लतीफ कुरैशी ग्राम पंचायत बदनोर को आदेश भी दिया गया कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए लेकिन सचिव द्वारा निराकरण न करके आवेदक को चाहे जब अपशब्द कहकर कर जान से मारने की धमकी देता रहता है और सचिव कहता है कि यदि तूने मेरी शिकायत 181 में किया है । वहां फोन लगाकर बोल दे कि मेरी समस्या का निराकरण हो चुका है।