30 मार्च को वैश्य समाज की होगी आवश्यक बैठक
सिवनी। गोंडवाना समय।आगामी 6 अप्रैल शनिवार को वैश्य दिवस है परम्परानुसार सिवनी जिले में कार्यक्रम सुनिश्चित करना है । इसके अतिरिक्त इस वर्ष सिवनी जिला इकाई के तत्वावधान में वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन भी करने के लिये प्रस्ताव आये है । इस हेतु 30 मार्च शनिवार को दोपहर 1 बजे होटल द रजवाड़ा ग्रेंड में जिले के प्रमुख सदस्यो की बैठक का आयोजन किया गया है इस बैठक में विशेष रूप से प्रदेश महामंत्री श्री विजय झांझरी विशेष रूप से उपस्थित होंगे । बैठक में उपस्थिति हेतु मनीष अग्रवाल जिला प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, प्रकाश सराफ जिलाध्यक्ष सिवनी, इंदिरा प्रकाश सराफ जिला प्रभारी महिला इकाई सिवनी, निशा अग्रवाल जिलाध्यक्ष महिला इकाई सिवनी, नवनीत अग्रवाल जिला प्रभारी युवा इकाई सिवनी, प्रवेश बाबू भालोटिया जिलाध्यक्ष युवा इकाई उक्त महत्वपूर्ण बैठक में सभी वैश्य बंधुओं की उपस्थिति की प्रार्थनीय अपील किया है।