अवैध शराब में की गई कार्यवाही
जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.आर. वैध द्वारा स्टॉफ के साथ रात्रि गश्त करते हुए लूघरवाड़ा, नगझर और एन एच 7 फोरलेन स्थित अनेक ढाबों पर छापा कार्यवाही कर विदेशी मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम,1915 के अंतर्गत न्यायालयीन प्रकरण कायम किए गए।
सिवनी। गोंडवाना समय।कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निदेर्शानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.आर. वैद्य सिवनी के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव 2019 के परिप्रेक्ष्य में अवैध शराब पर अंकुश लगाए जाने हेतु आबकारी विभाग की टीम द्वारा बरघाट और उगली क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विगत तीन दिन लगातार विशेष अभियान चलाया जाकर लगभग 20 स्थानों पर छापा मारा गया े कार्यवाही में कुल 11 न्यायालयीन प्रकरण कायम किए गए।
विशेष अभियान के दौरान धनराज आत्मज मानकलाल चौधरी उम्र 52 वर्ष जाति पवार निवासी ग्राम बम्होडी , भिवराम आत्मज घुड़न गोंड उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कंचनवाड़ा, जोशीराम आत्मज झनकलाल बावने निवासी ग्राम गुदमा , सुमरलाल आत्मज सावन गोंड उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सैलुआ , धरम चंद आत्मज सोहनलाल भलावी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सैलुआ , कलीराम आत्मज छिममन गोंड उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सैलुआ , गीता बाई पत्नी दिलीप सिंह गोंड उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम बोरी व अन्य को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम,1915 की धारा 34 के अंतर्गत न्यायालयीन प्रकरण कायम किया गया है।
कार्यवाही में 98 लीटर अवैध शराब और 240 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। कार्यवाही में सुश्री खुशबू प्रिया मरावी , आबकारी उप निरीक्षक के साथ स्टॉफ के आरक्षक श्री सन्तराम मरावी, लेखसिंह टेकाम और विशाल राव चौबीतकर का योगदान रहा।