न्याय योजना की घोषणा से भाजपाई हुये विचलित-पंकज शर्मा
सिवनी। गोंडवाना समय।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा न्यूनतम आय गारंटी योजना, (न्याय योजना) की घोषणा किया है। न्याय योजना की घोषणा से भारतीय जनता पार्टी के लोग विचलित हो गये है। योजना की पूरी जानकारी लिऐ बिना इस योजना का दुष्प्रचार करने में लग गये है । जिसमें 5 करोड़ गरीब परिवारो को 72 हजार रू. प्रति वर्ष दिये जायेगे यानी 6 हजार महीना। इसमें यह माना जायेगा कि वे लगभग इतना ही पैसा अपनी मेहनत से कमाते हैं इस तरह उस परिवार की आमदनी 12 हजार रू. प्रति माह हो जायेगी। यदि कोई परिवार 8 हजार रू. प्रति माह कमाता है तो सरकार उसे 4 हजार रू. प्रति माह देगी। इस लिये इस योजना के तहत गरीब परिवार की आमदनी की सीमा 12 हजार रू. तय की गई है। लाभार्थी परिवार के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जायेगा। इस योजना से ग्रामीण और शहरी दोनो इलाको के गरीबो के पास पैसा आयेगा, जो नोटबंदी जैसे घातक कदम से बुरी तरह से प्रभावित हुये थे । इससे आर्थिक वृद्धि पर अच्छा प्रभाव पडेगा। अर्थव्यवस्था बढ़ने से नौकरिया और रोजगार पैदा होंगे।
जिला कांग्रेस लीगल सेल के जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुये प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि देश विदेश के जाने माने अर्थशास्त्रीयों ने इस योजना को तर्क संगत माना, अर्थशास्त्री प्रोफेसर अरूण कुमार का कहना है कि यह एक स्वागत योग्य कदम है। अगर कोई राजनैतिक दल इसे लागू करना चाहता है तो इस योजना का स्वागत होना चाहिये। केन्द्र मे बैठी मोदी सरकार ने नोटबंदी कर गरीब एवं मध्यम वर्ग को बहुत बड़ा नुकसान पंहुचाया है। यह योजना गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिऐ यह योजना संजीवनी बुटी का काम करेगी और देश में बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने एवं अमीर और गरीब के बीच की खाई को कम करेगी।