Type Here to Get Search Results !

न्याय योजना की घोषणा से भाजपाई हुये विचलित-पंकज शर्मा

न्याय योजना की घोषणा से भाजपाई हुये विचलित-पंकज शर्मा

सिवनी। गोंडवाना समय। 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा न्यूनतम आय गारंटी योजना, (न्याय योजना) की घोषणा किया है। न्याय योजना की घोषणा से भारतीय जनता पार्टी के लोग विचलित हो गये है। योजना की पूरी जानकारी लिऐ बिना इस योजना का दुष्प्रचार करने में लग गये है । जिसमें 5 करोड़ गरीब परिवारो को 72 हजार रू. प्रति वर्ष दिये जायेगे यानी 6 हजार महीना। इसमें यह माना जायेगा कि वे लगभग इतना ही पैसा अपनी मेहनत से कमाते हैं इस तरह उस परिवार की आमदनी 12 हजार रू. प्रति माह हो जायेगी। यदि कोई परिवार 8 हजार रू. प्रति माह कमाता है तो सरकार उसे 4 हजार रू. प्रति माह देगी। इस लिये इस योजना के तहत गरीब परिवार की आमदनी की सीमा 12 हजार रू. तय की गई है। लाभार्थी परिवार के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जायेगा। इस योजना से ग्रामीण और शहरी दोनो इलाको के गरीबो के पास पैसा आयेगा, जो नोटबंदी जैसे घातक कदम से बुरी तरह से प्रभावित हुये थे । इससे आर्थिक वृद्धि पर अच्छा प्रभाव पडेगा। अर्थव्यवस्था बढ़ने से नौकरिया और रोजगार पैदा होंगे।
जिला कांग्रेस लीगल सेल के जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुये प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि देश विदेश के जाने माने अर्थशास्त्रीयों ने इस योजना को तर्क संगत माना, अर्थशास्त्री प्रोफेसर अरूण कुमार का कहना है कि यह एक स्वागत योग्य कदम है। अगर कोई राजनैतिक दल इसे लागू करना चाहता है तो इस योजना का स्वागत होना चाहिये। केन्द्र मे बैठी मोदी सरकार ने नोटबंदी कर गरीब एवं मध्यम वर्ग को बहुत बड़ा नुकसान पंहुचाया है। यह योजना गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिऐ यह योजना संजीवनी बुटी का काम करेगी और देश में बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने एवं अमीर और गरीब के बीच की खाई को कम करेगी।

गुमराह न करे विगत 5 वर्षो में मोदी सरकार ने क्या काम किया है वह बताये

कांग्रेस पार्टी ने गरीबो को सस्ता अनाज, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, 72 हजार करोड़ रुपए किसानो का कर्जा माफ जैसी योजना को पूरी कर देश के गरीब मजदूर किसानो का रहन सहन का स्तर में सुधार किया है। राहुल गांधी किसी भी योजना को लागू करने से पहले चाहे वह केन्द्र की हो या राज्य की पूरी तरह आशावान रहते है तभी वह घोषणा करते है उसका ताजा उदाहरण मध्यप्रदेश में किसानो का कर्जा माफ, मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 51 हजार रू. की प्रोत्साहन राशि, युवा स्वाभिमान योजना में युवाओं को 100 दिन का कार्य, सामाजिक पेंशन दो गुनी और चुनाव के समय किये गये सभी वादो को एक एक कर पूरा किया जा रहा है। न्यूनतम आय गारंटी योजना से देश के 5 करोड़ परिवारो के 25 करोड़ गरीबो को तब तक लाभ पंहुचेगा जब तक उनकी मासिक आमदनी 12 हजार रू. से अधिक नही हो जाती। मोदी ने 2014 में जनता से किये गये एक भी वादे पूरे नही किये, कांग्रेस पार्टी ने जो भी वादे जनता से किये है वह पूरे किये है भाजपा के लोग किसी भी योजना की जानकारी लिऐ बिना लोगो को गुमराह करने का काम न करे, विगत 5 वर्षो में मोदी सरकार ने क्या काम किया है वह बताये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.