Type Here to Get Search Results !

मतदान केन्द्रों में छाया, पानी की व्यवस्था पुख्ता करें

मतदान केन्द्रों में छाया, पानी की व्यवस्था पुख्ता करें

संभाग आयुक्त ने कलेक्टर के साथ किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

मण्डला। गोंडवाना समय। 
जबलपुर संभाग के आयुक्त श्री बहुुगुणा ने जिले के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया उन्होंने मतदान केन्द्र क्रमांक 145 प्राथमिक शाला खटिया, केन्द्र क्रमांक 145 बोड़ाछपरी तथा जनपद प्राथमिक शाला सिलगी का निरीक्षण किया। श्री बहुगुणा ने मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार किये जा रहे इंतजामों की पड़ताल की। अपने निरीक्षण में उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों में मतदान के दिन गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी और छाया के इंतजाम को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा कि मतदान केन्द्रों की सभी जानकारी केन्द्र के दीवार पर लिखा जाये। इस जानकारी में मतदान केन्द्र क्रमांक, बीएलओ का नाम, मतदाताओं की संख्या आदि को भी अनिवार्य रूप से लिखा जाये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को प्रत्येक मतदान केन्द्रों में ईआरओ का नाम एवं उनका मोबाईल नंबर भी लिखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग के हेल्पलाईन नंबर 1950 अंकित कराने के निर्देश दिये। संभाग आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान केन्द्रों में शौचालय, बिजली तथा साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केन्द्रों में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर तथा रैम्प का इंतजाम होना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने आयुक्त श्री बहुगुणा को समस्त मतदान केन्द्रों में आयोग के निदेर्शानुसार की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों में बच्चों के लिए झूलाघर की भी व्यवस्थाऐं की जायेगी। इन घरों में बैठने के लिए दरी, पीने के लिए पानी तथा पोषण आहार की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान श्री बहुगुणा ने प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों की संख्या, भोजन की व्यवस्था तथा अन्य मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिछिया जितेन्द्र पटैल तथा एसडीएम नैनपुर रीता डहेरिया
सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मतदान के लिए पर्ची के साथ पहचान पत्र भी होगा आवश्यक, बीएलओ देंगे जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार इस बार लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान करने के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के लिए सिर्फ फोटोयुक्त पर्ची ही काफी नहीं है। फोटोयुक्त पर्ची मतदाता के लिए केवल मतदान क्षेत्र एवं केन्द्र की जानकारी देने के लिए ही उपयोगी है। आगामी 29 अप्रैल को मतदाताओं को वोट डालने के लिए मतदान पर्ची के साथ-साथ किसी एक फोटो युक्त पहचान पत्र को भी साथ में रखना आवष्यक होगा। आयोग ने ऐसे 11 प्रकार के पहचान पत्रों में से किसी एक को मतदान के दौरान रखना अनिवार्य माना है। उक्त निदेर्शों की जानकारी संभाग आयुक्त श्री राजेश बहुगुणा ने दी। उन्होंने कहा कि आयोग के निदेर्शों को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए सभी बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर यह जानकारी लोगों तक पहुंचायेंगे। आयुक्त ने नोडल अधिकारियों की बैठक में जिले की निर्वाचन गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के लिए बनाये गये मतदान प्रतिशत के लक्ष्य के बारे में जाना। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी सवाल पूछे। श्री बहुगुणा ने स्टेडिंग कमेटी की बैठक तथा इस दौरान प्रदाय की जाने वाली जानकारी एवं सूचियों के बारे में उपस्थित अधिकारियों से सवाल पूछे।

सेक्टर आॅफिसर रात्रि विश्राम मतदान केन्द्र में ही करेंगे

आयुक्त श्री बहुगुणा ने निर्वाचन गतिविधियों के दौरान सेक्टर आॅफिसरों की भूमिका को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी सेक्टर आॅफिसर अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में सतत संपर्क बनाए रखेंगे। सेक्टर आॅफिसर मतदान शुरू तथा समाप्ति होने के पूर्व के ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट संबंधी आवश्यक निर्देष देंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सेक्टर आॅफिसर अपने क्षेत्र के किसी एक मतदान केन्द्र में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। संभाग आयुक्त ने जिले में आदर्श आचरण संहिता के दौरान की जा रही कार्यवाही, निगरानी दलों की गतिविधियाँ, व्यय लेखा संबंधी कार्य, वेबकास्टिंग आदि गतविधियों के बारे में नोडल अधिकारियों से विस्तार से बात की। उन्होंने निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने किए गए सुरक्षा संबंधी इंतजामों के बारे में भी पूछा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बारे में श्री बहुगुणा को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से इन क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जायेगा। श्री बहुगुणा ने मतदान दिवस एवं मतगणना के दौरान की तैयारियों के बारे में भी जाना। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के पहले की सभी तैयारियाँ समय पूर्व सुनिश्चित कर लिया जाये। मतदान दलों के भोजन एवं विश्राम संबंधी व्यवस्थाऐं भी पुख्ता कर लिये जायें।

ईव्हीएम का प्रशिक्षण गंभीरता से लें, लापरवाही पर कार्यवाही तय

जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश चन्द्र जटिया ने निर्वाचन को गुणवत्तापूर्णं संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण का कार्य अति महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बाद परीक्षा भी आयोजित की जायेगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ईव्हीएम से संबंधित प्रशिक्षण गंभीरता से लें। मतदान दिवस के दिन ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट के संचालन संबंधी सभी प्रक्रिया को बारीकी से जान लें। मतदान प्रारंभ करने के पूर्व होने वाली मॉकपोल तथा सीआरसी प्रक्रिया भी समझ लें। सीआरसी प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर होने वाली गड़बड़ी के लिए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। श्री जटिया ने आयुक्त को संपन्न हो चुके प्रशिक्षण, प्रेस कॉन्फ्रेंस तथा आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में तारीखवार जानकारी दी। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये।

आयुक्त ने ली सेल्फी काऊँटर में सेल्फी

आयुक्त श्री बहुगुणा ने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए सेल्फी काऊँटर को देखा। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए बनाए गए इस सेल्फी काऊँटर से सेल्फी भी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री लाकरा भी सेल्फी सेशन के दौरान उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप के नोडल अधिकारी ने मतदाता जागरूकता के लिए चलाई जा रही गतिविधियों एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। श्री बहुगुणा ने दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं, वृद्ध आदि के लिए मतदान के दौरान विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिये तथा इसकी जानकारी स्वीप गतिविधियों के कार्यक्रमों में भी प्रसारित करने की बात कही। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम एवं निर्वाचन दायित्वों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

कमिष्नर ने किया स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण

कमिश्नर श्री राजेष बहुगुणा ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जगदीष चन्द्र जटिया के साथ शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये जा रहे स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। श्री बहुगुणा ने निर्देषित किया कि आयोग की मंषा के अनुरूप परिसर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें। उन्होंने कहा कि कमीषनिंग के लिये विधानसभावार टीम गठित की जाये तथा कमीषनिंग के दौरान प्रत्येक कक्ष में मॉक पोल की व्यवस्था की जाये। कलेक्टर श्री जटिया ने उन्हें मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रॉग रूम, कमीषनिंग प्लान, मतगणना प्लान आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे समीर लाकरा, अपर कलेक्टर मीना मसराम, पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य आर के परोहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.